Home CITY NEWS मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन,

मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन,

पंचायत दिशा समाचार

छिंदवाड़ा /कर्मचारियों की मांगों को लेकर हुआ प्रदर्शन, माननीय सांसद महोदय की ओर से महापौर श्री विक्रम आहके को सौपा गया मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा, जिला शाखा छिंदवाड़ा के नेतृत्व में कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर आंदोलन के द्वितीय चरण का आयोजन किया । मोर्चे के जिला अध्यक्ष सतीश गोंडाने द्वारा बताया गया है कि दिनांक 24 जनवरी 2025, समय शाम 4:30 बजे, स्थान कलेक्ट्रेट छिंदवाड़ा के सामने स्थित ग्राउंड पर यह आयोजन किया गया।
महापौर विक्रम आहके नगर निगम छिंदवाड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहें। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और संबोधित करते हुए ज्ञापन को सांसद महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी मध्य प्रदेश शासन को भेजने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कर्मचारियों की 51 सूत्रीय मांग का ज्ञापन जिसमें से


प्रमुख मांगें:

  1. कर्मचारियों की पदोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र लागू किया जाए।
  2. पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल किया जाए।
  3. लिपिक संवर्ग को मंत्रालय के समान ग्रेड पे दिया जाए और उनके वेतनमान में सुधार किया जाए।
  4. शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान की जाए।
  5. समस्त संवर्गीय कर्मचारियों के वेतनमान में सुधार किया जाए।
  6. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद नाम और वेतनमान में सुधार किया जाए।
  7. कोटवार, अंशकालीन कर्मचारी, अस्थाई कर्मचारी, हैंडपंप टेक्नीशियन, संविदा कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी और वन विभाग के कर्मचारियों की मांगों को प्राथमिकता से पूरा किया जाए। कोटवार एवं अंशकालीन चतुर्थ श्रेणी वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए।
  8. शासन द्वारा लंबित महंगाई भत्ते का शीघ्र भुगतान किया जाए।
  9. मकान भाड़ा समेत अन्य सुविधाओं को लागू करने के लिए शासनादेश जारी किया जाए।
    के संबंध में निवेदन किया गया एवं मांगों को निराकरण के लिए शीघ्र शासन आदेश जारी किए जाने का अनुरोध किया गया प्रांतीय निकाय के निर्देश अनुसार छिंदवाड़ा के माननीय विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी को भी ज्ञापन उनके प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित आनंद बक्शी जी को सोपा गया और उनसे भी अनुरोध किया गया है कि कर्मचारियों के मांगों का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी मध्य प्रदेश शासन को अपनी अनुशंसा सहित भेजने का कष्ट करें कलेक्ट्रेट के सामने स्थित ग्राउंड में सभी कर्मचारी इकट्ठा हुए और कर्मचारी के हितों में और उनकी मांगों के संबंध में कर्मचारी हित में शीघ्र निर्णय लिए जाने का अनुरोध राज्य शासन से किया इसी तरह आंदोलन के तृतीय चरण में दिनांक 07 फरवरी को सभी कर्मचारियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर तीसरे चरण को चरण के आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया अंत में जिला अध्यक्ष द्वारा सभी कर्मचारी साथियों को सहयोग देने एवं एकजुट होने के लिए धन्यवाद देते हुए आगे आगामी आंदोलन के लिए तैयार रहने का निवेदन किया गया धरना कार्यक्रम को संयुक्त मोर्चे के समस्त घटक दलों के अध्यक्षों पदाधिकारी का सफल सहयोग रहा।