वन अमले का कहना- पगमार्क स्पष्ट नहीं, एहतियात के तौर पर करा रहे गश्ती….
राजाखोह और सालीढाना के बीच ग्रामीण को दिखा बाघ, वन अधिकारियों का कहना – कर रहे हैं जांच
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा /जिला मुख्यालय से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर अमरवाड़ा रोड स्थित राजाखोह और सालीढाना के पास बाघ के मूवमेंट की सूचना मिली है। यहां पर ग्रामीण को गुरुवार की सुबह खेत में काम कर रहे किसानों को बाघ दिखने की बात सामने आई – है जिसके बाद इसकी की सूचना वन अधिकारियों को दी गई। जानकारी के अनुसार सिंगोड़ी से लगे नेशनल हाईवे से लगे ग्राम पंचायत राजाखोह और सालीढाना के बीच सड़क मार्ग के पास स्थानीय मोक्षधाम स्थित खेत पर काम कर रहे किसानों को बाघ दिखाई दिया था।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम का कहना है कि पगमार्क में यह स्पष्ट नहीं हो रहा है लेकिन एहतियात के तौर पर गश्ती के साथ मुनादी कराई जा रही है। वहीं इस बात की सूचना मिलने के बाद ग्राम सरपंच ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिसके बाद घटना स्थल का दौरा वन कर्मी ने किया जहां पगमार्क दिखाई दिए है।
बाघ के पगमार्क की जांच करता वन अमला।
गांव में कोटवार से मुनादी कराई गई
किसान द्वारा बाघ को देखने की खबर सामने आने के बाद पूरे गांव में ग्राम कोटवार से मुनादी कराई गई है। सबको खेतो में काम सतर्कता से करने कहा गया है। हालांकि वन विभाग की टीम लगातार इस बात की पुष्टि करना चाह रही है की वह बाघ है या नहीं जिसको लेकर घटना में मिले पग मार्ग को बारीकी से निरीक्षण कर रही है।
इनका कहना है
- खेत में काम कर रहे युवक को मोक्षधाम के पास बाघ दिखाई दिया है। इस बात की तस्दीक के लिए वन विभाग के द्वारा पगचिन्ह को देखा गया है। पैरो के बड़े निशान दिखे भी है गांव में सतर्कता के साथ खेतो में काम करने मुनादी करवाई गई है।
- सपना ललित चोरे, सरपंच ग्राम पंचायत राजाखोह
- राजाखोह में सूचना मिली थी की बाघ देखा गया, स्टाप को तुरंत मौके पर पहुंचाया गया था। पग चिन्ह मिले है मगर स्पष्ट नहीं है। अभी तक कोई लोकेशन नही मिली ग्रामीणों को सतर्क रहने कहा गया है। – पंकज शर्मा
डिप्टी रेंजर सारना