Home CITY NEWS दो स्वरोजगार योजनाओं में अनुसूचित जनजाति के युवाओं को किया जायेगा लाभान्वित..

दो स्वरोजगार योजनाओं में अनुसूचित जनजाति के युवाओं को किया जायेगा लाभान्वित..

भगवान बिरसा मुण्डा एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के लक्ष्य पूर्ति एवं सफल क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न

दो स्वरोजगार योजनाओं में अनुसूचित जनजाति के युवाओं को किया जायेगा लाभान्वित

पंचायत दिशा समाचार

रिपोर्ट -ठा. रामकुमार राजपूत

छिन्दवाड़ा/  म.प्र.आदिवासी वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये संचालित भगवान बिरसा मुण्डा एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत जिले के अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित किया जायेगा। इस संबंध में दोनों योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति एवं सफल क्रियान्वयन के संबंध में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सतेन्द्र सिंह मरकाम की अध्यक्षता में स्थानीय कन्या शिक्षा परिसर के मीटिंग हाल में समीक्षा बैठक आयोजित की गई । जिसमें विभिन्न दिशा निर्देश दिये गये। 

      बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री मरकाम द्वारा सभी अधीक्षकों को लक्ष्य के अनुरूप प्रकरण तैयार कर बैंकों में प्रस्तुत करने एवं बैंकों के नियमित फॉलोअप के लिये निर्देशित किया गया। साथ ही अनुसूचित जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को भगवान बिरसा मुण्डा एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में अधिक से अधिक लाभ प्राप्ति के लिये आवेदन करने कहा गया। इस अवसर पर क्षेत्र संयोजक श्री मनीष बोरकर, फील्ड इंस्पेक्टर श्री महेन्द्र तुरकर एवं अधीक्षक/अधीक्षिकायें उपस्थित रहे।