दो-तीन दिन में घोषणा नहीं हुई तो बाद में होगी घोषणा
छिंदवाड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष की घोषणा आखिर कब तक…
क्या प्रदेश के नये भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद होगी?
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा / मध्यप्रदेश में अधिकाश जिलें में जिला भाजपा जिला अध्यक्ष की धोषण हो चूकि है लेकिन छिंदवाड़ा जिलें आखिर भाजपा जिला अध्यक्ष की धोषण क्यो नहीं हो रही है ये जिलें के लोगों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है, आखिर भाजपा संगठन चुनाव में छिंदवाड़ा के जिले के अध्यक्ष का नाम अभी घोषित नहीं हुआ है, बताया जाता है कि यदि 2-3 दिन में घोषणा नहीं हुई तो फिर नये प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद घोषणा होगी, तब तक होल्ड में रखा गया है। छिंदवाड़ा के अलावा नरसिंगपुर, इन्दौर, इन्दौर ग्रामीण एवं निवाणी की घोषणा बाकी है। बताया जाता है कि छिंदवाड़ा में पेच टीकाराम चन्द्रवंशी व शेषराव यादव के बीच फंसा हुआ है। टीकाराम चन्द्रवंशी के लिए सांसद विवेक साहू एवं शेषराव यादव के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सागर की सांसद श्रीमती लता वानखड़े व भाजपा का पुराना गुट लगा हुआ है, टीकराम चन्द्रवंशी के समर्थक सांसद विवेक साहू है, इसीलिए पुरानी भाजपा एकत्र हो गई है, रोज दिल्ली एवं भोपाल में इनकी शिकायतें हो रही है।
शेषराव यादव के जिलाध्यक्ष रहते भाजपा ने सांसद एवं अमरवाड़ा के उपचुनाव जीता
विधायक चुने गये है। इसीलिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शेषराव यादव शुभंकर कहा है। शुभंकर शेषराव यादव भाजपा के पुराने कार्यकर्ता है, पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दरलाल के पटवा के चुनाव में भी सक्रिय थे और पहली भाजपा के प्रत्याशी सुन्दरलाल पटवा भाजपा के सांसद बने थे। जिला भाजपा के अध्यक्ष की अभी तक घोषणा न होना चर्चा का विषय है, बताया जाता है, सांसद बंटी साहू के पक्ष में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी.शर्मा है, उनका पूरा प्रयत्न है कि विवेक साहू का अध्यक्ष बने। जिला अध्यक्ष बनने की चर्चा अब आम हो गई है, लोगों
की उत्सुकता है कि कब जिलाध्यक्ष की घोषणा होगी, छिंदवाड़ा की चर्चा दिल्ली तक है दोनों ही नेता दिल्ली तक जोर लगा रहे है। यदि अभी घोषणा नहीं होती तो नये अध्यक्ष के चुनाव एवं कार्यकारिणी बनने के बाद घोषणा होगी जिसमें एक से दो माह तक लगेगा, भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का चुनाव 25 जनवरी तक हो जावेगा। हर तरफ चर्चा है कि किसे जिलाध्यक्ष का ताज पहनाया जाता है, आम जन, कार्यकर्ता एवं नेता जोर लगा रहे हैं।
जिला भाजपा महामंत्री
के खिलाफ ग्रामीणों ने की नारे बाजी
यदि काई चुनाव लड़ता है तो उसकी पूरी कुण्डली विरोधियों के पास चली जाती है, उनकी शिकायतें रोज हो रही है। टीकाराम चन्द्रवंशी भाजपा के जिला महामंत्री है एवं प्रबल दावेदार है, आज उनके खिलाफ अमरवाड़ा के कुछ लोगों ने जमीन को लेकर सांसद विवेक साहू को ज्ञापन दिया और नारे बाजी की टीकाराम चन्द्रवंशी एवं विवेक तेरी ताना शाही नहीं चलेगी
छबि खराब करने की प्रयासः टीकाराम
जिला भाजपा के महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी ने बताया कि मेरी राजनैतिक छबि खराब करने विरोधियों ने ग्रामीणों बरगलाया और नारे बाजी की है। जबकि मेरा उस जमीन से कोई संबंध नहीं है और न कभी वहां गया, मेरी छबि खराब करने विरोध यह षडयंत्र रच रहे है।