कुंडाली के एक दबंग किसान ने सेंकडो आम के वृक्ष कालोनी बनाने के लिए बिना अनुमति के काट दिया
सेंकडो आम का पेड़ बिना अनुमति के काटा…
छिंदवाड़ा / जिले के छिंदवाड़ा तहसील उमरेठ के कुंडाली कला / गंगीवाडा में एक किसान ने बिना अनुमति को हरे भरे सेंकडो आम के वृक्ष काट दिया , खसरा नंबर 8/1 और 8/3 में कालोनी बनाने के बिना अनुमति आम का पेड़ काटने की शिकायत सूचना पर भी राजस्व एंव वन विभाग की टीम नहीं पहुची है,वन । सोमवार को सूचना मिलने के बाद भी अभी तक वन विभाग ने जांच शुरू नहीं किया है । बताया गया है कि कॉलोनी का विकास हो रहा…
आम का पेड़ बिना अनुमति के काटा, वन विभाग की टीम अभी तक क्यो नही पहुंची टीम
छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ तहसील के / कुंडाली कला में स्थित एक किसान ने कॉलोनी काटने के लिए सेंकडो आम के पास एक प्लॉट पर खड़े आम के पेड़ को बिना अनुमति के काटने दिया जिसकी शिकायत ग्रामीणों अनुविभागीय अधिकारी एंव वन विभाग को किया है लेकिन राजस्व एंव वन विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया है आखिर कब होगी जांच पड़ताल । सोमवार को सूचना मिली पर पत्रकारों ने जाकर देखा जहां पर अच्छी हरे भरे आम के पेड़ काट दिए गयें खेत में खड़े सेंकडो आम के पेड़ को काट दिया गया है बिना अनुमति के आम के पेड़ काटने पर भी अभी तक वन विभाग ने कार्रवाई शुरू नही किया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि इस प्लांट में एक कॉलोनी कटेगी और इसमें आम के पेड़ों को काट दिया गया है । जिसमें सेंकडो आम का पेड़ भी काट लिया है। वन विभाग ऐसी लकड़ी माफिया के खिलाफ कब कार्रवाई करेगी,। या यूं ही मामलों को दबा दिया जायेगा..
रिपोर्ट- ठा रामकुमार राजपूत
मोबाइल -8989115284