Home CITY NEWS धरातल पर दम तोड़ रही प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना..

धरातल पर दम तोड़ रही प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना..

धरातल पर दम तोड़ रही प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना

गौशाला अव्यवस्था में संचालित हो रही श्री कृष्णा बलराम गौशाला पटनिया

छिंदवाड़ा /अमरवाड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र की गौशाला पटनिया आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है लेकिन यहां के जिम्मेदार इस पर कोई संज्ञान नहीं लेते सचिव भाजपा नेता के करीबी बताकर गोवंश की राशि को डकार रहा है अवस्थाओं के बीच संचालित हो रही है

गौशाला जहां मृत गांव को खुले में फेंका जा रहा है जिनको कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं देखा जाए तो कुत्ते मांस के आदि इतने हो गए हैं कि अब तो ग्रामीणों को भी अपना शिकार बनाने लगे हाल ही में एक छोटी सी मासूम बच्ची को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया लेकिन जो जिम्मेदार सचिव है सहसराम वह आज भी अपनी जिम्मेदारी से नहीं जागे प्रदेश सरकार तमाम तरह की योजनाएं चल रही है

गौतम वर्धन के प्रति तात्पर्य है गौशाला की राशि बढ़ाई गई लेकिन यहां पर धरातल पर सरकार के सारे दावे फेल होते नजर आते हैं क्योंकि इन लापरवाह और जिम्मेदारों से कोई सवाल पूछने वाला नहीं है लेकिन हमारी स्वदेश न्यूज़ की टीम धरातल पर पहुंची और इस गौशाला का आवश्यक निरीक्षण किया तो पता चला कि यहां गोवंश को चारा पानी तक की व्यवस्थाएं नहीं है लेकिन सरकार इसके लिए पर्याप्त राशि भी उपलब्ध करा रही है लेकिन जिम्मेदार जो है की धरातल पर इसको पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं आप हमारी टीम के द्वारा इस खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद जिले के संवेदनशील कलेक्टर और गौ रक्षक प्रमुख कितना संज्ञान लेते हैं या जिम्मेदार सचिव को हटाया जाता है यह तो यह यूं ही होता रहेगा सरकारी राशि कब बंदरबन