दो दिन से लापता युवक का नदी में मिला शवः बहन के घर जाने का कहकर निकला था, कुछ ही दूरी पर बाइक मिली
गांगीवाड़ा रेलवे पुल के नजदीक कुलबेहरा नदी में युवक का शव मिला
छिंदवाड़ा की कुलबेहरा नदी में एक युवक का शव मिला है। साथ ही उसकी बाइक भी पुल के किनारे लावारिश हालत में मिली है। बताया जाता है कि रातक दो दिन से लापता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है नदी किनारे लावारिश हालत में मिली है। बताया जाता है कि युवक दो दिन से लापता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
देहात थाना टीआई गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि सेमरढ़ाना निवासी केवल पिता सल्लाम (35) शनिवार को बहन के घर गांगीवाड़ा जाने का कहकर निकला था।
रविवार रात तक नहीं पहुंचने पर उसकी तलाश की गई। सोमवार की सुबह केवल का शव कुलबेहरा नदी में मिला और बाइक कुछ ही दूर पर खड़ी हुई मिली। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।