Home CITY NEWS जनजातीय प्रकोष्ठ, राजभवन भोपाल के विधि सलाहकार श्री कुमरे द्वारा किया गया...

जनजातीय प्रकोष्ठ, राजभवन भोपाल के विधि सलाहकार श्री कुमरे द्वारा किया गया विकासखण्ड , तामिया, का भ्रमण….

जनजातीय प्रकोष्ठ, राजभवन भोपाल के विधि सलाहकार श्री कुमरे द्वारा किया गया विकासखण्ड , तामिया, का भ्रमण

छिन्दवाड़ा/ जनजातीय प्रकोष्ठ, राजभवन भोपाल के विधि सलाहकार श्री विक्रांत सिंह कुमरे द्वारा छिन्दवाड़ा जिले में चल रही विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार भी उनके साथ थे । अधिकारियों द्वारा विकासखण्ड अमरवाड़ा के पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सभी विभागीय योजनाओं के लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। ग्राम छिन्दी में सीनियर छात्रावास में निवासरत छात्रों की पढाई व खाने तथा रहने संबधी जानकारी प्राप्त की। विधि सलाहकार श्री कुमरे द्वारा तामिया सीएससी के बीएमओ से सिकिल सेल संबधी जानकारी प्राप्त कर समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश बीएमओ तामिया को दिये। से दुग्ध उत्पादन संबधी फीडबैक लिया गया। ग्राम माली के श्री रामकुमार भारती द्वारा बताया गया कि उनको प्रदाय मुर्रा भैसों से प्रतिमाह 35 हजार रुपये की आय हो रही है। जिससे उनका परिवार बहुत खुश है। निरीक्षण के समय पूर्व अध्यक्ष भारिया जनजाति श्रीमती उर्मिला भारती एवं बटकाखापा में म.प्र.भारिया विकास प्राधिकरण तामिया के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार अंगारिया उपस्थित थे । अन्य जनजाति के पशुपालक उपस्थित थे ।