पांढुर्णा में गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने के संबंध में बैठक संपन्न
नगरपालिका ग्राउण्ड पांढुर्णा में आयोजित होगा मुख्य कार्यक्रम
छिन्दवाडा/ पांढुर्णा जिले में गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2025 मनाये जाने के संबंध में कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा की अध्यक्षता में 15 जनवरी 2025 को कलेक्टर कार्यालय पांढुर्णा के सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस मनाये जाने के संबंध में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और तदनुरूप अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पूरे जिले में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा। सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्व के अनुसार सभी आवश्यक तैयारियां पूर्व से ही कर लें। शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही जिले में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयों में प्रात: 7:30 बजे और कलेक्टर कार्यालय में प्रात: 8 बजे झण्डावंदन किया जायेगा। इसके बाद प्रातः 8:45 बजे सभी शासकीय अधिकारी व कर्मचारी मुख्य कार्यक्रम स्थल नगरपालिका ग्राउंड पांढुर्णा पर अनिवार्यतः उपस्थित रहेंगे। इसके लिये सभी कार्यालय प्रमुखों का उत्तरदायित्व होगा कि उनके अधीनस्थ सभी अधिकारी, कर्मचारी की उपस्थिति इस कार्यक्रम में दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थाओं के स्काउट गाईड, एन.सी.सी. कैडेट्स सुबह 7:15 बजे गुजरी चौक में उपस्थित होंगे। गुजरी चौक में झण्डावंदन के बाद प्रभातफेरी मुख्य मार्ग से होते हुए निर्धारित स्थानों पर झण्डावंदन करने के बाद मुख्य कार्यक्रम नगरपालिका ग्राउंड में पहुंचेगी। शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ-साथ राष्ट्रीय गान का गायन तथा सांस्कृतिक मनोरंजन के कार्यक्रम और खेल कूद किये जाएं। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में गीतों का चयन देशभक्तिपूर्ण और समयोचित होना चाहिए। मुख्य कार्यक्रम में 4 से 5 चयनित कार्यक्रम ही रखे जाएं तथा प्रत्येक कार्यक्रम 5 मिनिट से अधिक का न हो। ध्वज सूर्योदय के बाद फहराया जाकर सूर्यास्त के पहले सम्मानपूर्वक उतार लिया जाये। साथ ही ध्वज की गरिमा का तथा ध्वज संहिता का पालन किया जाये। तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालयों तथा ग्राम पंचायत स्तर पर शासन के निर्देशों के अनुरूप ध्वज फहराया जाये। भारत सरकार के गृह मंत्रालय नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार राष्ट्रीय सांस्कृतिक और खेल कूद के अवसरों पर कागज के बने राष्ट्रीय ध्वज का ही उपयोग किया जाये तथा समारोह के पूरा होने के बाद ऐसे कागज के झंडों को न ही विकृत किया जाये एवं न ही जमीन पर फेंका जाये। ऐसे झंडों को उनकी मर्यादा के अनुरूप एकांत में निपटान किया जाये।
जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह का कार्यक्रम स्थानीय नगरपालिका ग्राउण्ड पर प्रातः 09 बजे से आयोजित किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम के लिए मंच, पंडाल व्यवस्था, परेड, बैंड की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, मैदान की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, ग्राउंड सुधार, शामियाना, बैनर, होर्डिंग आदि की व्यवस्था, पुरस्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड, व्यायाम प्रदर्शन, झांकियों का प्रदर्शन, उद्घोषणा, माईक, ध्वनि विस्तारक यंत्र व जनरेटर की व्यवस्था, गमले, पेयजल, मिष्ठान्न वितरण, रंगोली, आमंत्रण पत्र मुद्रण व वितरण, गुब्बारा, यातायात व्यवस्था, ध्वज व पुष्पों की व्यवस्था, जिप्सी, वीआईपी वाहन व्यवस्था, एम्बुलेंस एवं अन्य कार्यों के लिये संबंधित विभाग आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दें। मुख्य कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी पांढुर्णा और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पांढुर्णा होंगे। उन्होंने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एवं गणतंत्र दिवस के दिन रात्रि में शासकीय कार्यालयों एवं ऐतिहासिक स्थलों पर रोशनी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये ।