कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री सिंह ने ली जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित की समीक्षा बैठक
लक्ष्य में पिछड़े शाखा प्रबंधकों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
छिन्दवाड़ा/छिन्दवाड़ा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित की 26 शाखाओं में विकासात्मक कार्यों और विभिन्न योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए शुक्रवार को कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री शीलेन्द्र सिंह ने समीक्षा बैठक आयोजित की। यह बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में हुई, जिसमें सभी शाखा प्रबंधक और बैंक संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के प्रशासक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक में उप आयुक्त सहकारिता जी.एस. डेहरिया और बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए.के. जैन भी मौजूद थे।
  समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने शाखा प्रबंधकों को ऋण वितरण, अमानत वृद्धि और ऋण वसूली में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने पिछड़े हुए शाखा प्रबंधकों को लक्ष्य हासिल न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। बैठक में शाखाओं और समितियों से जुड़े कृषकों को उनकी पात्रता के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर ऋण वितरण सुनिश्चित करने और पर्याप्त उर्वरक भंडारण एवं वितरण पर भी जोर दिया गया।
  कलेक्टर श्री सिंह ने अल्पकालीन फसल ऋण वसूली की शाखावार समीक्षा करते हुए "शून्य प्रतिशत ब्याज दर योजना" का लाभ जिले के सभी किसानों तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके लिए जनवरी माह में कालातीत ऋणों की वसूली और वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
   बैठक में बताया गया कि ऋण वसूली में पिछड़ी शाखाओं में कुण्डालीकलॉ, सिवनी, पांढुर्णा, बिछुआ, उभेगांव, हरई, पिपला, लोधीखेड़ा और कुण्डा शामिल हैं। वहीं अमानत वृद्धि में पिछड़ी शाखाओं में सौंसर, उभेगांव, पिपला, अमरवाड़ा, बनगांव, कुण्डा और बिछुआ की पहचान की गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने इन शाखाओं को निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए। 
            
