Home CITY NEWS कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर की यात्रा पर स्केटिंग से निकले केरल निवासी...

कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर की यात्रा पर स्केटिंग से निकले केरल निवासी सांसद से मिले..

कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर की यात्रा पर स्केटिंग से निकले केरल निवासी सांसद से मिले
छिंदवाड़ा।कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर की स्केटिंग से यात्रा कर रहे केरल के  निवासी  जेनो ज़ोन आज छिंदवाड़ा पहुंचे , खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अंकित सोलंकी ने सांसद  श्री बंटी विवेक साहू से यात्रा पर छिंदवाड़ा पहुंचे जेनो ज़ोन को मिलाया उनकी यात्रा की सांसद ने सराहना की उन्होंने खेल महाकुंभ में भी भाग लिया केरल के निवासी ने  यात्रा करने का  उद्देश्य  बताया कि  युवा मादक पदार्थों से दूर रहे ।   सांसद जी का उद्देश्य भी युवाओं को ऑनलाइन गेमिंग से दूर तथा मादक पदार्थों से दूर रखना है और अधिक से अधिक खिलाड़ी इस खेल महाकुंभ में शामिल होकर छिंदवाड़ा के नाम को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाएं उन्होंने महाकुंभ में शामिल होकर खेल की गतिविधियों की भी जानकारी ली और केरल निवासी ने कहा कि सांसद जी की यह ऐतिहासिक सांसद खेल प्रतियोगिता आने वाले सम