Home CITY NEWS सांसद  बंटी विवेक साहू ने उड़ाई  पतंग

सांसद  बंटी विवेक साहू ने उड़ाई  पतंग

सांसद  बंटी विवेक साहू ने उड़ाई  पतंग

छिंदवाड़ा– सांसद विवेक बंटी साहू ने छिंदवाड़ा-पांढुर्णा जिले वासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी है, मंगलवार को सांसद श्री साहू ने मकर संक्रांति के अवसर पर खेल महाकुंभ  द्वारा सांसद कार्यालय के सामने स्थित मैदान में आयोजित पतंग प्रतियोगिता में पहुंचकर लोगों का  उत्साह वर्धन किया, इस दौरान सांसद श्री साहू अपने आप को रोक नहीं पाए उन्होंने भी पतंग बाजी का आनंद लिया और पतंग उड़ाकर पेंच लड़ाए, पतंग प्रतियोगिता में भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, महापौर विक्रम आहके, टीकाराम चंद्रवंशी, राजू नरोटे, संतोष पटेल, रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, बिट्टू मंडराह, सौरभ ठाकुर ,अंकित सोलंकी जिला संयोजक भाजपा खेल प्रकोष्ठ,सहित बड़ी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।