छिंदवाड़ा पुलिस ने निकला उपद्रवियों का जुलुस…
उपद्रवियों को पैदल कोर्ट ले गई छिंदवाड़ा पुलिस;
गुंडागर्दी नहीं करेंगे…का जपनाम करते रहे उपद्रवी…
फ्री में मांग रहे थे शराब, नहीं मिलने पर की थी तोड़-फोड़
पंचायत दिशा समाचार , छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा शहर के धरम टेकड़ी के पास बीते रोज एक डॉक्टर से जबरन मारपीट करने, ताना नगर शराब भट्टी से फ्री में शराब मांगने और शराब नहीं मिलने पर तोड़ फोड़ करने के साथ सारी रात शहर में उपद्रव करने वाले छह उपद्रवियों की छिंदवाड़ा पुलिस ने अच्छी खबर ली। उपद्रव मचाने वाले इन युवाओं पर धरम टेकड़ी चौकी में अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया,
और देर शाम सभी को धरम टेकड़ी चौकी से कोर्ट तक पदयात्रा करके लाया गया। पूरे रास्ते ये लोग गुंडागर्दी नहीं करेंगे का जपनाम करते हुए चले। पुलिस ने जिन उपद्रवियों को पैदल कोर्ट तक पहुंचाया उनमें मलंग मालवी, विक्की यादव, मोहसिन खान, इरफान खान, सौरभ चंद्रवंशी, रेहान खान शामिल हैं, कोर्ट से सभी को जेल भेज दिया गया है