सांसद विवेक बंटी साहू ने रंगमंच निर्माण के लिए की राशि जारी…
सांसद बंटी विवेक साहू ने रंगमंच के निर्माण के लिए सांसद निधि से दो, दो लाख की राशि स्वीकृत की
अमरवाड़ा जनपद पंचायत की 5 ग्राम पंचायत में होगा रंगमंच का निर्माण
छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कमलेश शाह एवं भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी जी के अनुरोध पर सांसद श्री बंटी विवेक साहू जी ने अमरवाड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत 5 ग्राम पंचायतों में 2,2 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 5 रंगमंचों की स्वीकृति प्रदान की है। जिन ग्राम पंचायतों में रंगमंचों की स्वीकृति प्रदान की गई है उनमें जनपद पंचायत अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत खामी में रंगमंच निर्माण कार्य स्वीकृत लागत 2 लाख रूपये, जनपद पंचायत अमरवाड़ा के ग्राम उमरिया की ग्राम पंचायत लिंगपानी में रंगमंच निर्माण कार्य स्वीकृत लागत 2 लाख, जनपद पंचायत अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत छुई में रंगमंच निर्माण कार्य स्वीकृत लागत 2 लाख रूपये, जनपद पंचायत अमरवाड़ा की पंचायत सेजा में रंगमंच निर्माण कार्य स्वीकृत लागत 2 लाख रूपये, जनपद पंचायत अमरवाड़ा की ग्राम पंचायत घोघरी में रंगमंच निर्माण कार्य स्वीकृत लागत 2 लाख रूपये शामिल हैं।
सांसद ने चौरई क्षेत्र की 7 ग्राम पंचायतों में कला मंच, चबूतरा निर्माण, पेबर ब्लॉक निर्माण के लिए सांसद निधि से स्वीकृत किए 9 लाख 50 हजार
चौरई ग्रामीण मंडल के पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी एवं वर्तमान मंडल अध्यक्ष विजेन्द्र ठाकुर के अनुरोध पर सांसद बंटी विवेक साहू ने चौरई विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतो को कलामंच निर्माण चबूतरा निर्माण, कार्य पेबर ब्लॉक निर्माण के लिए सांसद निधि से 9 लाख 50 हजार की राशि स्वीकृत की जिन पंचायतो को सांसद निधि प्रदान की गई हैं। उनमें ग्राम पंचायत सिमरिया कलां के ग्राम गढ़खापा में मंच निर्माण कार्य लागत 1 लाख 50 हजार, ग्राम पंचायत सिमरिया कलां के ग्राम शंकरमढ़िया गढ़खापा में चबूतरा निर्माण कार्य लागत 50 हजार रूपये, ग्राम पंचायत झिरिया के ग्राम केरिया में सी.सी सड़क निर्माण कार्य लागत 2 लाख 50 हजार, ग्राम पंचायत फुटेरा के ग्राम हरदुआ में चबूतरा निर्माण कार्य लागत 50 हजार रूपये, ग्राम पंचायत घोरावाड़ी के ग्राम खमरिया में चबूतरा निर्माण कार्य लागत 50 हजार रूपये, ग्राम पंचायत जमुनिया के ग्राम केदारपुर खुर्द में कलामंच निर्माण कार्य लागत 1 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम पंचायत फुटेरा के ग्राम हरदुआमाल में पेबर ब्लॉक निर्माण लागत 2 लाख 50 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की।