Home CITY NEWS सांसद बंटी विवेक साहू घुमाएंगे अब  देवगढ़ की 16 छात्राओं  को  संसद...

सांसद बंटी विवेक साहू घुमाएंगे अब  देवगढ़ की 16 छात्राओं  को  संसद भवन…

सांसद बंटी विवेक साहू घुमाएंगे अब  देवगढ़ की 16 छात्राओं  को  संसद भवन

देवगढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के बाद सांसद के समक्ष छात्राओं ने की इच्छा जाहिर

छिंदवाड़ा। देवगढ़ में आयोजित उप स्वास्थ्य केंद्र  के भूमिपूजन कार्यक्रम में हाईस्कूल की छात्राओं  ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी कार्यक्रम के पश्चात  सांसद श्री बंटी विवेक साहू छात्राओं से मिले उनसे पूछा कि आपने संसद भवन देखा है इस पर छात्राओं  ने  संसद भवन देखने की इच्छा जाहिर की  जिस पर सांसद  ने छात्राओं  को संसद भवन घुमाने के लिए कहा।
संसद  भवन घूमने जाने वाली छात्राओं और शिक्षकों में शासकीय हाईस्कूल देवगढ़ की छात्राओं में कु.स्नेहा कुमरे पिता सुखन कुमरे, कु.दीपिका अहाके पिता गुड्डू अहाके, कु.अनुराधा बट्टी पिता अनिल बट्टी, कु.कुन्ती धुर्वे पिता सदन धुर्वे, कु.रागनी भलावी पिता भगतराम भलावी, कु.अनामिका मोहबे पिता मनोहर मोहबे, कु.दिशा कवरेती पिता रंजू कवरेती, कु.दीपिका ढाकरे पिता सुभाष ढाकरे कु.मीनाक्षी परतेती पिता रामकिशोर परतेती, कु.मालती धुर्वे पिता सेवक धुर्वे, कु.नीलम उईके पिता श्रीराम उईके, कु.रंजना बावने पिता मनोज बावने, कु.वर्षा इवनाती पिता सेवकराम इवनाती , कु.प्रियंका भलावी पिता रोशनलाल भलावी, कु.प्रियंका बोरीकर पिता रामदयाल बोरीकर, कु.दिपांशी धुर्वे पिता सगनू धुर्वे, शिक्षक अजीत कुमार टोप्पो, मनोज कोल्हे शामिल हैं।