Home CRIME हर्रई विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में फिर गबन कांड.. सुर्खियों…

हर्रई विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में फिर गबन कांड.. सुर्खियों…

हर्रई विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में फिर गबन कांड.. सुर्खियों…

हर्रई विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक बार फिर गबन का मामला सामने आया, यहां संकुल प्राचार्य सुरलाखापा अमित जैन ने अवकाश नगदीकरण की राशि 6 लाख 15 हजार 344 रुपए डाली जानी थी, लेकिन इसके बजाय बीईओ कार्यालय में इस राशि को ज्यादा करके 9 लाख 18 हजार 174 रुपए का भुगतान कराया जा रहा था, लेकिन इस गडबडी को जिला कोषालय अधिकारी द्वारा ये गलती पकड़ी जाने के बाद इस मामले में बीईओ कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 राजेश तिवारी, सहायक ग्रेड-2 महेश मालवीय, माध्यमिक शिक्षक गौरीशंकर नामदेव को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने के लिए आदेशित किया है। वहीं सुरलाखापा प्राचार्य को नोटिस जारी किया है। इस मामले बीईओ हर्रई प्रकाश कलंबे की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने का प्रस्ताव संभागीय कमिश्नर को भेजा गया।