डिप्रेशन में आकर
नीट परीक्षा की तैयारी कर रही स्टूडेंट छत से कूदीः मौत..
अमरवाड़ा से छिंदवाड़ा में आकर किराए से रहकर कर रही थी पढ़ाई
छिंदवाड़ा /जिले में आज (शुक्रवार) शाम 5 बजे एक 22 साल की छात्रा ने डिप्रेशन की चलते छत से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, श्वेता पिता श्याम डेहरिया (22) अमरवाड़ा की रहने वाली थी, उसके पिता श्याम डेहरिया शिक्षक हैं।अमरवाड़ा से छिंदवाड़ा में अकार किराए के मकान में रहकर श्वेता नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी, आज उसके पिता भी उसके साथ मौजूद थे। बताया जा रहा है कि शाम को उसके पिता और श्वेता दोनों छत पर टहल रहे थे। घटना के समय उसके पिता श्याम डेहरिया छत से उतरकर नीचे आ गए थे। इसी दौरान उसने छत से छलांग लगा दी।
चौकी प्रभारी महेंद्र शाक्य के मुताबिक, प्राथमिक जांच में पता चला है कि श्वेता डिप्रेशन में थी।







