जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक की अनुपस्थिति पर मिला नोटिस…
छिंदवाड़ा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक महाप्रबंधक ने कार्य में अनुपस्थित शाखा प्रबंधक को दिया नोटिस 07 दिवस के भीतर मांगा जवाब…
छिन्दवाड़ा/ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में इन दोनों लापरवाही का अंबार लगा हुआ है किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोली गई जिससे किसानों को इसका फायदा उनके ही क्षेत्र में मिल सके लेकिन इन दिनों जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक की लापरवाही चरम सीमा पर है ऐसा ही मामला आज देखने को मिला जहाँ कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा बैंक के विकासात्मक कार्यों की प्रगति की सतत समीक्षा के लिये प्रदत्त निर्देशों के परिपालन में 30 दिसंबर 2024 को बैंक के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के.जैन द्वारा शाखा उभेगांव का सायंकाल 04:00 बजे औचक निरीक्षण करने पर शाखा उभेगांव के प्रभारी शाखा प्रबंधक श्री मनोज माहोरे बिना अनुमति एवं अवकाश स्वीकृति के शाखा में अनुपस्थित पाए गए।
बैंक के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैन द्वारा शाखा के विकासात्मक कार्यों (यथा ऋण वसूली, अमानत वृद्धि, ऋण वितरण एवं अन्य कार्यों) की प्रगति के लिये निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति की समीक्षा करने पर लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति नहीं पाई गई। इस संबंध में उभेगांव के प्रभारी शाखा प्रबंधक श्री माहोरे द्वारा कार्यों के प्रति बरती गई लापरवाही अनुशासनहीनता एवं निर्देशों की अव्हेलना पर बैंक के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैन द्वारा प्रभारी शाखा प्रबंधक श्री माहोरे को 07 दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। प्रभारी शाखा प्रबंधक श्री माहोरे द्वारा समयावधि में स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने एवं स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर उनके विरूद्ध बैंक सेवा नियमों के तहत कार्यवाही की जायेगी।उल्लेखनीय है कि शाखा उभेगांव के कृषकों व अमानतदारों द्वारा शाखा प्रबंधक की शिकायत बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यालय को की जा रही थी। बैंक के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. जैन ने समस्त शाखा/समिति प्रभारियों को कार्यालय में निर्धारित कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर बैंक द्वारा जारी निर्देशों/निर्धारित लक्ष्यों का पालन/पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। साथ ही प्रधान कार्यालय के कक्ष प्रभारियों/क्षेत्र प्रभारियों को भी अपने कार्यक्षेत्र की शाखाओं/समितियों में औचक निरीक्षण कर निर्देशों का पालन एवं क्रियान्वयन के लिये निर्देशित किया।