युवक की नहाने के दौरान डूबने से मौत…रेस्क्यू कर निकाला मृतक का शव, नए साल में दोस्तों के साथ पिकनिक माने पहुंचा था मृतक…
छिंदवाड़ा/नए साल में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने एक युवक की नहाने के दौरान बुधवार की शाम 4 डूबने मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला है। जानकारी अनुसार सुभाष पिता धनीलाल इरपाची अपने रिश्तेदारों के साथ नए साल में पिकनिक मनाने गांव के पास कन्हान नदी में गया था। इस दौरान उसके रिश्तेदार सहित मृतक नदी में नहा रहे थे। नहाते समय मृतक गहरे पानी में चला गया था। इससे उसकी डूबने से मौत हो गई। रिश्तेदारों ने उसे बचाने की कॉफी मशक्कत की। इसके बाद उसे नहीं बचा पाए। डूबने की बाद मृतक नीचे पत्थरों में फंस गया। अंधेरा होने के कारण उसका शव नहीं निकाला जा सका। गुरूवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव नीचे चट्टानों में फंसा हुआ पाया गया। इसके बाद टीम ने जैसे तैसे शव को निकाला। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
गलत इलाज से बच्चे की मौत
परिजनों ने लगाए आरोप, पीएम कर सौंपा शव
छिंदवाड़ा। लावाघोघरी थाना क्षेत्र के रहने वाले अरविंद पिता दद्दू शीलू उम्र आठ माह की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत के बाद परिजनों ने डाक्टरों पर गलत इलाज के आरोप लगाए है। जिसको लेकर काफी देर तक हंगामा चलते रहा। इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत करवाया। पुलिस ने शव की पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आग से झुलसे युवक की मौत
छिंदवाड़ा। लावाघोघरी थाना क्षेत्र के गोविंदबाड़ी के रहने वाला हवसू पिता सगन सिंग भेसम उम्र 45 साल बुधवार की रात खेत गया था। जो खेत में फसल रखवाली कर रहा था। इस दौरान वह ठंड से बचने की बाजू में आग जलाकर सो गया। रात को शायद हवा के कारण आग उसके बिस्तर तक पहुंच गई। इस हादसे में वह आग की चपेट में आ गया। इससे वह बुरी तरह झुलस गया। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।