जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ.शाह का आज छिंदवाड़ा आगमन
छिन्दवाड़ा/मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ.कुँवर विजय शाह 03 जनवरी 2025 को प्रात: 9:30 बजे नागपुर महाराष्ट्र से प्रस्थान कर दोपहर 12:30 बजे सर्किट हाउस छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। मंत्री डॉ.शाह दोपहर 01 बजे प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के अंतर्गत जिला छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बालाघाट एवं सिवनी जिले की समीक्षा करेंगे तथा सर्किट हाउस छिंदवाड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री डॉ.शाह 04 जनवरी को प्रात: 10 बजे छिंदवाड़ा से बैतूल के लिये प्रस्थान करेंगे ।