बैलगाड़ी के रथ में 3 किमी चलकर दी शिक्षिका अलका विभूते को अनोखी विदाई
आज भी लोगों के मन में गुरु शिष्य के प्रति जो भावना है वह देखने को मिली
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा / मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आज एक अद्भुत नजारा देखने को मिला जहां एक गांव में शिक्षिका अलका विभूते का ऐसा विदाई समारोह जब बैलगाड़ी को रथ बनाकर 3 किलोमीटर जमुनिया खुर्द से पूरा गांव पैदल चलकर ढोल धमाके के साथ नाचते हुए तामिया पहुंचे। यह भव्य कार्यक्रम श्रीमती अलका विभूते माध्यमिक शिक्षक प्रभारी प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक शाला जमुनिया खुर्द के विदाई समारोह मैं देखने को मिला।
शासकीय माध्यमिक शाला जमुनिया खुर्द में कार्यरत श्रीमती अलका विभूते माध्यमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधान पाठक की सेवा निवृत्ति होने पर आज दिनांक 28 दिसंबर को ग्राम वासियों के द्वारा ऐतिहासिक विदाई समारोह का आयोजन किया गया ग्राम के सभी ग्राम वासियों ने बड़े उत्साह से उन्हें विदाई दी उन्हें सम्मानित किया।
गांव के लोगों ने लकड़ी भूसा एवं बंसी रथ तैयार किया ढोल बाजे के साथ बैलगाड़ी को सजाकर खुद के द्वारा तैयार रथ मैं बैठा कर पूरे गांव के लोग 3 किलोमीटर पैदल चलकर नाचते गाते उन्हें उनके घर तामिया छोड़ने आए। विद्यालय के बच्चों एवं गांव के
लोगों ने रोते हुए भावभीनी विदाई दी ऐसा नजारा शायद ही देखने को मिले जब पूरा गांव उन्हें छोड़ने ट्रैक्टर बैलगाड़ी ढोल बाजे के साथ नाचते हुए बहुत बड़ी संख्या में पहुंचे श्रीमती अलका विभूते की प्रथम नियुक्ति इसी विद्यालय में हुई तथा लगभग 22 वर्ष की सेवा करते हुए इसी विद्यालय से सेवानिवृत हुई।