ED कार्यालय ED कार्यालय पहुंचे संजय सिंह, BJP नेता प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत…
पंचायत दिशा समाचार
दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही मुद्दों के लेकर सियासत तेज हो गई है। नई दिल्ली विधानसभा में भाजपा नेता के द्वारा पैसे बांटने के मामले में आप नेता प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे हैं। भाजपा नेता प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ आप से राज्यसभा सांसद संजय सिंह और अन्य नेता ईडी के कार्यालय पहुंचे हैं। जहां वह वोटरों को कैश देने के मामले में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हैं। बता दें कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से मौजूदा विधायक हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री
आतिशी ने भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया था। सीएम आतिशी ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली में वोटर कार्ड चेक करके भाजपा लोगों को पैसे बांट रही है। प्रवेश वर्मा अपने सरकारी आवास पर पैसे बांटते पकड़े गए, जो उन्हें सांसद होने के नाते मिले थे।
कैश कांड पर भाजपा VS आप की जंग
मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया था कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों की झुग्गियों से महिलाओं को वहां बुलाकर एक लिफाफे में 1100 रुपये दिए गए। हु मैं ईडी और सीबीआई से कहना जि चाहती हूं कि प्रवेश वर्मा के घर पर से अभी भी करोड़ों रुपये की नकदी पड़ी है,