Home POLITICAL भाजपा जिला अध्यक्ष को लेकर भोपाल में मुलाकात-चर्चाओं का दौर तेज…

भाजपा जिला अध्यक्ष को लेकर भोपाल में मुलाकात-चर्चाओं का दौर तेज…

भाजपा जिला अध्यक्ष को लेकर भोपाल में मुलाकात-चर्चाओं का दौर तेज

क्या शेषराव यादव की होगी वापसी या किसी और को मिलेगा मौका

छिंदवाड़ा पंचायत दिशा समाचार

राजनीतिक हलकों में इस समय भारतीय जनता पार्टी के नए जिला अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं इस समय सबसे ज्यादा हो रही है। प्रदेश में सत्ता हासिल करने के बाद जिले में संसदीय सीट जीतने के बाद भाजपा के जिला अध्यक्ष का पद और कद निश्चित रूप से मायने रखता है और इसे हासिल करने के लिए कई नेता दौड़ में हैं। पार्टी ने जो गाइड लाइन अध्यक्ष के लिए रखी है उस पैमाने पर इस पद के उम्मीदवारों को जांचने परखने का काम चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जिला अध्यक्ष को लेकर इस समय छिंदवाड़ा में पांच

से छह नेता अध्यक्ष बनने लाबिंग में जुटे हुए हैं। जिला अध्यक्ष चुनाव के लिए मंडल अध्यक्षों से राय ली जा रही है इसके अलावा वरिष्ठ नेताओं से भी बैठकें और मुलाकातां के दौरान नामों पर विचार विमर्श किया जा रहा है। किसी एक नाम पर सर्वसम्मति नहीं बनती है तो तीन नामों का पैनल

शेषराव यादव के नाम पर बन सकती है सहमति

जिला अध्यक्ष के लिए 60 वर्ष की आयु और मंडल अध्यक्षों की सहमति और पार्टी में उनके सहयोग की वरिष्ठता के साथ ऐसे अध्यक्ष जिन्हें एक साल या उससे कम हुआ है उन्हें पद पर यथावत रखने की बात भी कही जा रही है। ऐसा होता है तो छिंदवाड़ा में शेषराव यादव के पास ही अध्यक्ष का पद रह सकता है। सांसद चुनाव लड़ने के कारण बंटी साहू ने जिला अध्यक्ष पद छोड़ दिया था। उस समय शेषराव कार्यकारी अध्यक्ष बने थे। लोकसभा चुनाव के बाद अमरवाड़ा उपचुनाव के दौरान जून में मुख्यमंत्री ने उन्हें स्थाई जिला अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी थी। उन्हें अध्यक्ष पद संभालते अभी छह महीने ही हुए हैं। उनके कार्यकारी अध्यक्ष रहते हुए भाजपा ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की। सदस्यता अभियान में भी उनके नेतृत्व में रिकार्ड नए सदस्य पार्टी ने जिले में बनाए हैं। यह बात उनके पक्ष में जा सकती है।

भोपाल भेजा जाएगा। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार तो 31 दिसंबर

पहले ही अध्यक्षों की घोषणा की जानी है लेकिन माना जा रहा है नया

भोपाल तक लग रही दौड़ पिछले एक पखवाड़े में जिले के कई भाजपा नेताओं ने

भोपाल में जाकर जिले के प्रभारी मंत्री से लेकर अन्य वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात की है। मौजूदा समय में उनकी इस मुलाकात के भी मायने अध्यक्ष की उम्मीदवारी से ही जोड़े जा रहे हैं। उनकी इन मुलाकातों के पीछे अध्यक्ष पद को लेकर अपनी ओर से दावेदारी करना भी बताया जा रहा है। कुछ नेता गुपचुप तरीके से भोपाल की दौड़ लगा रहे हैं या लगा चुके हैं। नेताओं की इन मुलाकातों का लेकर पार्टी के अंदर भी चर्चाएं तेज हो रही है। हालाकि इन मुलाकातों को सामान्य बताया जा रहा है दूसरी तरफ पार्टी के नेताओं का कहना है कि ऐसा है तो भी ठीक है सबको अपनी बात रखने का हक है।

साल शुरू होते ही जनवरी में अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग जाएगी।