कबाड़ से जुगाड़ की तहजीब पर नगर पालिका की पहल..
महानगरों की तर्ज पर जुन्नारदेव
को स्वच्छता में नंबर वन बनाने का इरादा
(पंचायत दिशा समाचार) छिंदवाड़ा/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के सपने को साकार करने के लिए जुन्नारदेव नगर पालिका परिषद द्वारा दीनदयाल पार्क को कबाड़ से जुगाड़ करके सेल्फी तितली पुराने टायरों से कुर्सी पुरानी बोतल से स्माइली तितली सहित कई आकर्षक चीज कबाड़ से जुगाड़ करके बनाई गई मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएमओ नेहा धुर्वे ने बताया कि रिड्यूस रीसायकल की जो तकनीक को अपनाया है नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे और नगर पालिका परिषद की सहायता से बेहतर प्रयास जारी रहेगा इस दौरान अपील समिति सदस्य संजय जैन भाजपा नेता शरद कुरोलिया शाहिद पार्षद और भाजपा नेता मौजूद रहे।