Home CITY NEWS जिले में सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिये स्थापित...

जिले में सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिये स्थापित की जाएगी शिकायत पेटी..

जिले में सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार की

रोकथाम के लिये स्थापित की जाएगी शिकायत पेटी

छिन्‍दवाड़ामध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार रोकने और नागरिकों की शिकायतों का निवारण सुनिश्चित करने के लिए शिकायत पेटियां स्थापित की जाएंगी। इस संबंध में अतिरिक्त कलेक्टर श्री के.सी. बोपचे ने सभी कार्यालय प्रमुखों को अपने-अपने परिसरों में शिकायत पेटी लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायत पेटी ऐसे स्थान पर लगाई जाए जो सुरक्षित हो और जहां आमजन आसानी से पहुंच सकें। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि शिकायत पेटी को प्रतिदिन खोला जाएगा और उसमें प्राप्त शिकायतों की नियमानुसार जांच कराई जाएगी। शिकायतों की जांच के लिए प्रत्येक कार्यालय प्रमुख एक अधिकृत अधिकारी की नियुक्ति करेंगे जो इन शिकायतों का निपटारा सुनिश्चित करेंगे।