थाना कुण्डीपुरा पुलिस ने वेयर हाउस से 90 हजार रुपये की चोरी हुई मक्का (अनाज) का किया खुलासा, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक छिदंवाडा श्री अजय पाण्डेय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिये गये हैं, इसी क्रम में दिनांक 16/12/2024 को फरियादी कोमुन्ना पिता रमेश पाल उम्र 58 साल निवासी यादव कालोनी छिन्दवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज किया कि बायपास रिंग रोड के पास, ग्राम सुरगी में इसका वेयर हाउस हैं, दिनाँक 03/12/2024 को इसका लड़का शिवम यादव रात 10.00 बजे वेयर हाउस को ताला लगाकर बंद करके घर आ गया था । दिनांक 04.12.2024 को सुबह 10.00 बजे जब प्रार्थी वेयर हाउस गया तो वेयर हाउस के पीछे रहने वाला वंशीलाल ने बताया कि वेयर हाउस के पीछे की सटर खुली हुई हैं, पीछे जाकर देखा तो वेयर हाउस के सटर का ताला टूटा पडा हुआ था, सटर को पूरा खोलकर देखने पर जो मक्के की बोरी की छल्लियाँ लगी थी उसमे से मक्का की 60 नग बोरी (प्रत्येक बोरी में 60 किलो मक्का भरा हुआ था) दरम्यान रात को कोई अज्ञात व्यक्तियो ने चोरी कर ले गया, रिपोर्ट पर अप. क्र. 951/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुंडीपुरा श्री मनोज बघेल द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया, घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरो को बारिकी से खंगालकर देखा गया व मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपीगण (1) पुनीत पिता राधेश्याम डेहरिया उम्र 19 साल, (2) दिव्यांश पिता मुकेश कुसमानिया उम्र 21 साल, (3) प्रशांत पिता गोविंद बोनिया उम्र 20 साल, (4) गगन पिता सालकराम मरकाम उम्र 19 साल, (5) रोहित पिता दिलीप यादव उम्र 19 साल, (6) मूरत पिता बलवान सरयाम उम्र 20 साल निवासी कबाडिया (छिंदवाडा) को दबिश / घेराबंदी कर गिरफ्तार किया जाकर घटना एवं माल (संपत्ति) के संबंध में बारिकी से पूछताछ करने पर आरोपीगणो द्वारा घटना (चोरी) करना स्वीकार किये, आरोपीगणों के कब्जे से 60 नग मक्का की बोरी जिसमें प्रत्येक बोरी में 60 किलो भरा हुआ, कीमती 90,000/- (नब्बे हजार रुपये) एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन आटो जप्त किया गया हैं । गिरफ्तार सभी आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया जाता हैं ।
जप्त मशरुका :-
(1) 60 नग बोरी मक्का, प्रत्येक मे 60 किलो भरा हुआ कीमती करीबन 90,000 रुपये,
(2) घटना मे प्रयुक्त आटो
गिरफ्तार आरोपीगण :-
(1) प्रशांत पिता गोविंद बोनिया उम्र 20 साल निवासी,
(2) दिव्यांस पिता मुकेश कुसमानिया उम्र 21 साल , दोनों निवासी मेढ़कीताल (छिन्दवाड़ा)
(3) पुनीत पिता राधेश्याम डेहरिया उम्र 19 साल,
(4) गगन पिता सालकराम मरकाम उम्र 19 साल ,
(5) रोहित पिता दिलीप यादव उम्र 19 साल,
(6) मूरत पिता बलवान सरयाम उम्र 20 साल, चारो निवासी कबाड़िया (छिन्दवाड़ा)
सराहनीय भूमिका :– निरी. मनोज बघेल, उनि पी.सी राठी, आशीष बरकड़े, सउनि संतोष बघेल, मनोज रघुवंशी, प्र.आर प्रदीप बघेल, आर. करण रघुवंशी, जीवन रघुवंशी, ब्रजेश, अखिलेश, विनोद एवं सायबर सेल आदित्य रघुवंशी, नितिन ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।