बिछुआ थाना प्रभारी महेंद्र भगत ने पॉक्सो एक्ट के 2 वर्ष से फरार 5 हजार के इनामी आरोपी को दूसरे राज्य से किया गिरफ्तार…
छिंदवाड़ा / संपूर्ण जिले भर मे जिला पुलिस अधीक्षक अजय पांडे एएसपी एपी सिंह के द्वारा महिलाओं और नाबालिक बच्चियों पर अपराध घटित करने वाले फरार आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने का परवाना जारी किया गया,उसी आदेश के परिपालन मे चौरई एसडीओपी सौरभ तिवारी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बिछुआ महेंद्र भगत ने एक टीम गठित कर अपने थाने के एक अपराध क्रमांक 350/23 धारा 354.354अ.450.506 आईपीएस 5,6 पोक्सो एक्ट के लगभग 02 वर्ष से फरार 5000 का इनामी आरोपी गिरधर पिता नागरे निवासी झामता थाना बिछुआ को दीगर राज्य कर्नाटक पहुँचकर बड़ी सूझबूझ से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय सक्षम न्यायालय पेश किया गया,उक्त संपूर्ण धरपकड़ कार्यवाही में थाना प्रभारी महेंद्र भगत प्रधान आरक्षक क्रमश प्रमोद रविन्द्र ठाकुर आरक्षक सागर मर्सकोले थाना कोतवाली साइबर सेल से आदित्य रघुवंशी नितिन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही..