बैडमिंटन कोर्ट में जज को आया हार्ट अटैक
डॉक्टर के प्रयासों के बाद भी नहीं बची जान
छिंदवाड़ा में विशेष न्यायाधीश के पद पर थे पदस्थ
छिंदवाड़ा -रोजाना की तरह आज भी सुबह बैडमिंटन खेलने गए स्पेशल जज मोहित दीवान को सतपुड़ा क्लब के बैडमिंटन कोर्ट में ही हार्ट अटैक आ गया और वह चक्कर खाकर गिर गए । उनके साथ खेल रहे खिलाड़ियों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से उन्हें नजदीक के निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सीपीआर के साथ-साथ अन्य आकस्मिक उपचार भी दिया लेकिन उनकी सांसे वापस लाने में नाकाम रहे । काफी प्रयासों के बाद भी जब कोई सफलता नहीं मिली तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
मोहित दीवान फरवरी 2024 में छिंदवाड़ा में विशेष न्यायाधीश पदस्थ हुए थे वे 2016 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा में चयनित हुए थे एवं इसके पूर्व वे रायपुर में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे । उनका अंतिम संस्कार कल सुबह 11:00 बजे उनके पुत्र के रायपुर से आने के बाद किया जाएगा ।
छिंदवाड़ा में कुछ दिनों से लगातार शीत लहर चल रही है जिसका कारण उत्तर भारत में बर्फबारी को बताया जा रहा है आज सुबह भी शहर का तापमान 6.9 डिग्री दर्ज किया था । ऐसी सर्दी में डॉक्टरो का कहना है कि ठंड में बाहर निकालने से व्यक्ति को परहेज करना चाहिए और एक्सरसाइज या खेलकूद करने से पहले वार्म अप करना जरूरी है हो जाता है । ऐसे में कम उम्र के लोगों को भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है और उसके कोई लक्षण भी दिखाई नहीं देते हैं की कम उम्र में व्यक्ति को अटैक आने पर बचने की संभावना भी कम हो जाती है ।