Home CITY NEWS नहरों में अवैध पंप लगाने वालों पर करें कार्यवाही, पात्र कृषकों को...

नहरों में अवैध पंप लगाने वालों पर करें कार्यवाही, पात्र कृषकों को मिले सिंचाई का लाभ – कलेक्टर श्री सिंह

सभी पात्र कृषकों को मिले सिंचाई के लिए नहर से पानी, अवैध मोटर पर कार्यवाही करें –

छिंदवाड़ा -कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि पेंच से निकलने वाली सभी नहरों के अंतिम छोर तक के सभी पात्र कृषकों को सिंचाई के लिए नहर के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने नहरों में जगह-जगह अवैध मोटर लगाकर पानी लेने की बात संज्ञान में आने पर एस.डी.एम., विद्युत कंपनी के अधिकारियों और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को मौका स्थल का निरीक्षण कर अवैध मोटर पंपों पर कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए।