Home CITY NEWS मनरेगा में फर्जी हाजिरी मस्ट्रॉल में भरी,बिना काम किये निकाली राशि…?

मनरेगा में फर्जी हाजिरी मस्ट्रॉल में भरी,बिना काम किये निकाली राशि…?

मनरेगा में फर्जी हाजिरी मस्ट्रॉल में भरी,बिना काम किये निकाली राशि…?

छिदंवाडा-विकासखंड तामिया के अंतर्गत संचालित ग्राम पंचायत पाण्डुपिपरिया में शेल पर्न निर्माण कार्य मुर्गी सेड निर्माण एवं अधोसंरचना विकास कार्य को लेकर भ्रष्टाचार सामने आ रहा है। विवादों से घिरे रहने के बाद अब मनरेगा में फर्जी हाजिरी का रिकॉर्ड खुल गया है जिसमें ऐसे भी लोग हैं जो अपने ग्राम क्षेत्र में काम कर रहे हैं और पलायन कर चुके हैं। उनकी हाजिरी प्रतिदिन की शेलपर्ण और मुर्गी सेट निर्माण में डल रही है। हाजिरी के विषय में भी कोई जानकारी नहीं है। सूत्र तो यह भी बताते हैं सचिव के पक्ष में पदस्थ अधिकारियों के यह कहीं ना कहीं इनके करीबी है। जिससे उनके खातों में हाजिरी का रुपया पहुंचा है।मध्य प्रदेश सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए नित नए-नए प्रयोग कर रही सूत्र बताते है कि पंचायत सचिव की उनके कार्यालय के कुछेक बाबुओं से अच्छी साठगांठ है। ऐसे में जिले के संवेदनशील कलेक्टर शीलेंद्र सिंह से बारीकी से जांच और कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।


मस्टरोल में देखा जाए तो ग्राम पंचायत पाण्डुपिपरिया ग्राम जूनापानी अंतर्गत 16नवम्बर 2024क़ो राजू /सन्नू, जगवती/ राजू 19नवम्बर 2024 क़ो साक्षी /कामता,सुनील /रमेश, इंद्रजीत /दददू प्रति सप्ताह मनरेगा की राशि खाते में पहुंची है सूत्रों के अनुसार साक्षी व इंद्रजीत ने कभी काम ही नहीं किया है इसके अलावा सितम्बर माह में ब्रजेश अथिति शिक्षक के नाम से भी हाजरी निकाली गई है जो पढ़ाने स्कूल नहीं जाता और निजी संस्था में अथिति शिक्षक के नाम से स्कूल से वेतन निकल रहा है जिससे फर्जी हाजिरी डलना संदिग्ध सा प्रतीत हो रहा है। ऐसे में बारीकी से जांच की माग ग्रामीणों के दुवारा की जा रही है

इनका कहना है

सुनील उइके मेट -सचिव के कहने से राशि डाली गई है क्योंकि यह लोग प्रधानमंत्री आवास में कार्य पूर्ण में लगे थे मकरलाल तुमड़ाम सचिव ग्राम पंचायत पाण्डुपिपरिया से संपर्क किया गया मोबाइल बंद बता रहा है

रिपोर्ट- ठा.रामकुमार राजपूत

मोबाइल-8989115284