हर्रई विकासखण्ड के कुकरेपानी, उमरी खुर्द,सियाझिरी ऐसे मिलाकर लगभग 10 ग्रामो के किसानों ने आज करीब 3 घंटे तक तहसील कार्यालय हर्रई में धरना प्रदर्शन किया।किसानों ने जानकारी देते हुए बताया की हर्रई विकाशखण्ड के करीब 10 ग्राम डूब क्षेत्र में आ रहे हैं जिसमें शक्कर परियोजना में किसानों की करीब 2 हजार एकड़ जमीन जा रही है।किसानों ने बांध निर्माण निरस्त करने की मांग की है।साथ ही किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आदिवासी महिलाये एवम पुरुष उपस्थित रहे।