Home CRIME पुलिस द्वारा नाईट काम्बिंग गश्त के दौरान जुंआ फड दबिश…

पुलिस द्वारा नाईट काम्बिंग गश्त के दौरान जुंआ फड दबिश…

छिंदवाड़ा (नवेगांव) पुलिस द्वारा नाईट काम्बिंग गश्त के दौरान जुंआ फड दबिश में मिली बड़ी सफलता

पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा, श्री मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में जिले में सम्पत्ति संबंधी अपराधो व अवैध गतिविधियों मे लिप्त लोगो की निरंतर धरपकड, अवैध कार्यो मे संलिप्त व्यक्तियों, अपराधो में अंकुश लगाने हेतु दिशा निर्देश दिये गये है, निर्देशो के पालन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जुन्नारदेव श्री राजेश सिंह बंजारे के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नवेगांव उप निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में दिनांक 29/09/2024 को नाईट काम्बिंग गश्त के दौरान गठित टीम व्दारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर रात्रि में ग्राम कठौतिया के पास जंगल में जुंआ फड पर दबिश देकर 08 जुवारियो के जुंआ फड पर दबिश दौरान 52 ताश पत्ते, 2 नग मोटर सायकिल कीमती – 60,000/- व नगदी रकम-1480/- रूपये इस प्रकार कुल- 61,480/- की संपत्ति जप्त कर जुवारियो के विरूद्ध अपराध क्र-163/2024 धारा- 13 जुंआ एक्ट पंजीबद्ध कर प्रभावी कार्रवाई की गई।

जप्त संपत्ति – 1. 52 ताश पत्ते, 2. नगदी रकम – 1480/- रूपये 3. 2 नग मोटर सायकिल कीमती – 60,000/- रूपये
कुल – 61,480/- रूपये की संपत्ति जप्त !