Home CITY NEWS अपने पद का फायदा उठा रहे हैं अधिकारी मन माने कर रहे...

अपने पद का फायदा उठा रहे हैं अधिकारी मन माने कर रहे हैं सरकारी जमीन पर कब्जा…

अपने पद का फायदा उठा रहे हैं अधिकारी
मन माने कर रहे हैं सरकारी जमीन पर कब्जा

एंकर…. एक और मध्य प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा पूरे प्रदेश भर में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर शिकंजा कसकर अतिक्रमण करने वालों पर शिकंजा कसकर सरकारी जमीन को मुक्त कराया जा रहा है और वहीं पर बैठे सरकारी अधिकारी को भी निर्देश दिया जा रहा है कि जल्द से जल्द सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई कर जमीन मुक्ति किया जाए लेकिन बड़ी शर्मिंदा की बात है कि छिंदवाड़ा जिले अंतर्गत बिछुआ रेंज अंतर्गत खमर पानी सर्किल की बोरियां बीट वन विभाग के डिप्टी रेंजर द्वारा वन विभाग की भूमि पर अपना पद का फायदा उठाते हुए कम से कम 100 से लगभग 2 00से एकड़ सरकारी भूमि पर कब्जा कर कपास की फसल तैयार कर लाखों रुपए का फायदा उठाया जा रहा है।

यह क्षेत्र बोरिया बीट से लेकर सहनवाड़ी सर्किल, एवं कुर्सी पार, बीट तक फैला हुआ है जहां पर बोरिया बीट के प्रभारी डिप्टी रेंजर रामकिशोर गोदेबार द्वारा किया जा रहा है और यही नहीं श्री गोदेवार मुख्य निवासी खमरपानी के बताया जा रहे हैं जिसका भी फायदा स्वयं आसपास के जंगलों की भूमि पर कब्जा कर कपास का उत्पादन करने में जुटे हुए ,
जंगलों पड़े हैं, पेड़ कटे हुए


कुछ दिन पहले ही प्रदेश के मुख्य द्वारा एक पेड़ मां के नाम से पौधे का वृक्षारोपण किया गया है और जिसको बचाने के लिए वन अमले को पूर्ण जवाबदारी दी जाती है लेकिन बोरिया बीट के जंगलों में देखा जाए तो पेड़ कटाई में कोई कसर नहीं दिखे देखा जा रहा है जहां पर खूट की बात तो छोड़े पेड़ कटे हुए का अंबार लगा हुआ है

एपीसोड-2

रिपोर्ट- रामकुमार राजपूत

मोबाइल-8989115284