Home CITY NEWS छिदंवाडा का ऐसा गांव जंहा नदी पार कर पहुंचना पड़ता है ,सांसद...

छिदंवाडा का ऐसा गांव जंहा नदी पार कर पहुंचना पड़ता है ,सांसद ने स्वयं नदी  पार की और पंहुँचे गांव वालें के बीच…

मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत अधिकारियों को समस्या हल करने के निर्देश दिए,
 रात्रि विश्राम कर फिर सुबह समस्या जानने पैदल निकले

छिंदवाड़ा मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत ग्रामीणों की समस्या हल करने और उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए सांसद श्री बंटी विवेक साहू लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों से मिल रहे हैं और उनसे चर्चा कर रहे हैं इसी के तहत 27 सितंबर को सांसद जुन्नारदेव विधानसभा की ग्राम पंचायत कुकरपानी पहुंचे उन्होंने  रात्रि में विश्राम किया इसके पहले ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्या जानी यह गांव छिंदवाड़ा जिले की नर्मदापुरम सीमा से लगा है ग्राम कुकरपानी में रात्रि में ग्राम वासियों से मिलकर उनकी समस्या को जाना और उनसे बैठकर बात की सांसद ने दूसरे दिन 28 सितंबर को ग्राम पंचायत टीमरू के ग्राम
ग्राम पीपलढाना पहुंचे जहां पर नदी पार करके जाना पड़ता है और बच्चों को पढ़ने के लिए नदी पार करनी पड़ती है नदी पर पुल नहीं है ,आंगनवाड़ी भवन नहीं है शिक्षकों की कमी है। ग्रामीण द्वारा बताई गई समस्या सुनकर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

सांसद ने स्वयं नदी  पार की

सांसद को नदी में पुल नहीं होने की जानकारी मिलने पर वे क्षेत्र के  ग्रामीणों के साथ स्वयं पहुंचे और नंगे पांव  नदी पार किया सांसद के इस कदम की ग्रामीण ने सराहना कि और माना की  इसके पहले हमने ऐसा कोई सांसद नहीं देखा।

स्कूल के बच्चों से की खुलकर चर्चा

सांसद श्री बंटी विवेक साहू  गांव के स्कूल पहुंचे और बच्चों से उनसे सीधी चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनी बच्चों से सीधा संवाद किया और  स्कूलों के निरीक्षण दौरान शिक्षकों की कमी को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए