Home CITY NEWS तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को शासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से...

तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को शासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से किया गया पदस्थ…

तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को शासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से किया गया पदस्थ
छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा जिले में कार्यरत तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को शासकीय कार्य के सुचारू रूप से संचालन के लिये कार्य सुविधा की दृष्टि से आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से पदस्थ किया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्य सुविधा की दृष्टि से प्रभारी तहसीलदार बिछुआ श्रीमती रूपेश्वरी कुंजाम को तहसील मोहखेड़, प्रभारी तहसीलदार मोहखेड़ श्रीमती शोभना ठाकुर को तहसील चांद, नायब तहसीलदार चौरई श्री अमित रिनाहिते को तहसील बिछुआ का प्रभारी तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार चांद श्री इन्द्रसेन तुमराली को अतिरिक्त तहसीलदार शहर छिंदवाड़ा, नायब तहसीलदार छिंदवाड़ा ग्रामीण श्रीमती साक्षी शुक्ला को तहसील मोहखेड़ एवं नायब तहसीलदार मोहखेड़ श्रीमती रूबी खान को तहसील चौरई में अस्थाई रूप से पदस्थ किया गया है ।
उन्होंने प्रभारी तहसीलदार बिछुआ श्री अमित रिनाहिते को म.प्र.कोष संहिता भाग-1 के नियम 268 के अंतर्गत तहसील बिछुआ में कर्मचारियों एवं अन्य देयकों के आहरण-वितरण के लिये आहरण-वितरण के अधिकार प्रदत्त किये गये है । उन्होंने प्रभारी तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को नवीन पदस्थापना होने पर तत्काल प्रभाव से भारमुक्त किया जाकर सभी अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि वे आदेश प्राप्ति के तत्काल बाद नवीन पदस्थापना स्थल पर अपनी उपस्थिति देते हुये पालन प्रतिवेदन से कलेक्टर कार्यालय को सूचित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।