Home CITY NEWS संभागीय खेल उत्सव में अफसरशाही ने कर दिया खेला..?

संभागीय खेल उत्सव में अफसरशाही ने कर दिया खेला..?

संभागीय खेल उत्सव में अफसरशाही ने कर दिया खेला..?


छिदंवाडा-जिलें में बैडमिंटन की संभागीय स्पर्धा शुरू हुई है।लेकिन अव्यवस्था बुरी तरह से हावी रही। बस कुछ करना ना पडे और ओलंपिक मैडल सबको चाहिए..कुछ ऐसा ही अंदाज संभागीय खेल उत्सव में देखने को आ रहा है। बारिश के दिनों में संभाग स्थर के खेलों के साथ अफसरशाही ने लगता है खेला कर दिया है। 11 से 19 सिंतबर तक संभाग स्थर की खेलकूद स्पंर्धा रखी गई। टेबल टेनिस कटनी , वॉलीबॉल नरसिंहपुर में और छिदंवाडा के हिस्से बैडमिंटन आया था। बाकी खेल जबलपुर में रखा गया है।

लेकिन गणेशोत्सव के दौरान खेल होने से कई खिलाड़ी खेलने ही नहीं आ पायें है। गुरुवार से छिदंवाडा में बैडमिंटन की संभागीय स्पर्धा शुरू हुई लेकिन अव्यवस्था बुरी तरह से हावी रही ।सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली बैडमिंटन स्पर्धा दोपहर 12 बजें शुरू हो पाई ।रेफरी नहीं होने के कारण ऐसा भी मौका आया जब खिलाड़ी खुद ही रेफरी बनकर बैठ गए।खेलकूद से जुडें राजेशकुमार कहते है कि स्कूली खेल कूद स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन करने पर राज्य स्तरीय खेलकूद में मौका मिलता है।और राज्य से अंतराज्यीय में खेलने का अवसर आता है शुरुआत स्तर पर ही खेलकूद स्पधाओं की अनदेखी से प्रतिभाओं के निखार पर प्रतिकूल असर पड़ता है।