प्राईवेट स्कूल ने बीच सत्र में छात्र को आखिर क्यों दे दी टीसी…
मनोरमा प्राईवेट स्कूल के छात्र ने थोडी शैतानी क्या किया प्रिसंपाल ने थमा दिया टीसी..परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाएं आरोप..
छिदंवाडा– एक ओर जंहा केन्द्र एंव राज्य सरकारों शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजना चल रही हैं। जिससे हर बच्चों को शिक्षा मिल साकें ,लेकिन छिदंवाडा जिला मुख्यालय में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला जंहा छात्र के द्वारा कुछ शैतानी करने पर स्कुल प्रबंधन ने छात्र को स्कूल से निकल दिया। एक ओर जंहा स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है।वहीं स्कूल में पढने वाले छात्र को कभी स्कूल टीचरों तो कभी प्रिसंपाल की मनमानी की दंश छात्रों को झेलना पड़ता है। ताजा मामला कोतवाली थानें के पीछें संचालित मनोरमा प्राईवेट हाई स्कूल से समाने आया है।यंहा पर 7 वी कक्षा में पढने वालें एक छात्र को बीच सत्र में ही टीसी दे दी गई। यंहा छात्र का इतना ही गुनाह था कि वह शैतानी करता था। जब इस मामलें की जानकारी छात्र के पिता को लगीं तो उनके द्वारा कोतवाली थानें पहुंचकर इस मामलें की शिकायत की गई है।जानकारी देते हुए ज्ञानेश्वर सोनकुसरे ने बताया कि उनका बेटा रचित सोनकुसरे मनोरमा हाईस्कूल पढ़ता है।बुधवार को उनका बेटा लंच टाईम पर ऊपर से नीचे आ रहा था।तभी स्कूल के एक चार सीढियां कूद गया।इसी बीच स्कूल प्रिसंपाल अरुण मिश्रा नै.शरारत करते देखा लिया.इसी बीच छात्र को प्रिसंपाल ने द्वारा अपशब्द बोलकर डांटा गया।बही गुरुवार को इस बात की आपत्ती लेने छात्र की मां पहुंची तो उन्हें प्रिंसिपल के द्वारा टच दे दी गई।जबकि इसकी जानकारी उन्हें पहले नहीं दी गई।मनोरमा स्कूल के छात्र रचित के पिता ज्ञानेश्वर सोनकुसरे ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल प्रिसंपाल ने अपनी मनमानी करते हुए उनके बेटे की बीच सत्र में टीसी दे दी गई जिसके कारण उनके बच्चे के भबिष्य में असर पड़ सकता है उन्होंने मांग कि स्कूल प्रबंधन द्वारा उनके बेटे को स्कूल में वापस लिया जायें।
छात्र के पिता ने बताया..
ज्ञानेश्वर सोनकुसरे ने बताया कि वह आर्थिक स्थिति से बहुत कमजोर है।जैसे तैसे वह आपनें बेटे रचित को स्कूल में पढा रहे है।ऐसे में मेंरे द्वारा कापी पुस्तक एंव स्कूल फीस जमा किया हुँ ।लेकिन स्कुल प्रिसंपाल की मनमानी के कारण उनके बेटे शिक्षा बीच में ही रुक जायेगी । उन्होंने जिला प्रशासन से न्याय दिलाने की अपील किया है
जिला शिक्षा अधिकारी से इस मामले में जानकारी चाही गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया..?
प्राईवेट स्कूल संचालक ने दिया बीच सत्र में टीसी
रिपोर्ट- ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284