स्वास्थ्य शिविरों की तैयारी को लेकर सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने ली कलेक्टर, डीन,स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से 25 दिसंबर अटल जी की जयंती तक 100 दिन गांव गांव में लगेंगे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
छिंदवाड़ा।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती 25 दिसंबर तक 100 दिन स्वास्थ्य स्वास्थ्य शिविर लगाने के संबंध में तैयारी को लेकर सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों,विभाग प्रमुखों रोटरी क्लब सहित स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चर्चा की सांसद श्री बंटी विवेक साहू एवं कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि 100 दिनों में जिले के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं इसमें सभी मरीजों का इलाज कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित करें ऑपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों का जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज या अच्छे अस्पताल में ऑपरेशन किया जाए।
100 दिन सेवा के नाम से आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर का 17 सितंबर को उद्घाटन किया जाएगा,और 1 अक्टूबर को वृद्ध जन्म दिवस पर वृद्धो के शिविर आयोजित किया जाएगा
शिविर में 100 दिन के अंदर जिले भर के लोगों के लिए सिकल सेल से पीड़ित मरीज, हर्निया के ऑपरेशन,किडनी,हार्ट से संबंधित समस्याओं के साथ किसी भी प्रकार की सर्जरी एवं बीमारी है सभी शिविर में निःशुल्क इलाज प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा ।
मेगा स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को लेकर जिला चिकित्सालय में विशेष व्यवस्था की जा रही है मोतियाबिंद के ऑपरेशन से लेकर अन्य बीमारियों से संबधित ऑपरेशन किए जाएंगे
सांसद श्री साहू ने कहा कि इसमें किसी तरह की फंड की कमी नहीं आएगी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी एवं स्वास्थ्य मंत्री के माध्यम से सहयोग लिया जाएगा।
शिविर में रोटरी क्लब और अन्य सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। सांसद श्री बंटी साहू स्वयं विशेष निगरानी रखेंगे।
शिविर के समापन के अवसर पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री को भी आमंत्रित किया जा रहा है