Home CITY NEWS पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

छिन्दवाड़ा/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के दिशा निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ ।पंचायतों के रिक्त स्थानों को भरने के लिये उप निर्वाचन के जारी कार्यक्रम के अनुसार जिला छिंदवाड़ा में जनपद पंचायत अमरवाड़ा में वार्ड नंबर-16 से जनपद सदस्य का निर्वाचन, जनपद पंचायत तामिया में ग्राम हिर्रीपठार से सरपंच पद एवं जनपद पंचायत परासिया में ग्राम पंचायत शीलादेही में सरपंच पद के निर्वाचन के लिये आज प्रात: 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया ईव्हीएम मशीन से संपन्न कराई गई। जिला छिंदवाड़ा में संपन्न इन पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत पुरूष वर्ग का 73 प्रतिशत एवं महिला वर्ग का 70 प्रतिशत रहा है। इन पदों के लिए आज हुए मतदान की मतगणना का कार्य 15 सितंबर 2024 को प्रातः 8 बजे से संबंधित जनपद पंचायत मुख्यालय पर होगा।