खतरनाक हैं अगले 48 घंटे, उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट…
बंगाल की खाड़ी में अति कम दबाव का क्षेत्र बनने से एक और सिस्टम एक्टिव हुआ है। अवदाब के क्षेत्र के आगे बढ़ने की वजह से प्रदेश में सोमवार से एक बार फिर अच्छी बारिश का दौर शुरु हो सकता है।
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। यहां एक और वेदर सिस्टम एक्टिव होने के चलते मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बंगाल की खाड़ी में अति कम दबाव का क्षेत्र बनने से एक और सिस्टम एक्टिव हुआ है। इस मौसम प्रणाली के रविवार को अवदाब के क्षेत्र में बदलने की संभावना है। मध्य प्रदेश से मानसून द्रोणिका भी गुजर रही है। अवदाब के क्षेत्र के आगे बढ़ने की वजह से प्रदेश में सोमवार से एक बार फिर अच्छी बारिश का दौर शुरु हो सकता है।
इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आज रविवार को पश्चिमी शिवपुरी, डिंडोरी, अनुपपुर, मंदसौर और श्योपुर में बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। मुरैना, पूर्वी शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, निवाड़ी पन्ना और ओरछा में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ वर्षा के आसार है। उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, शहडोल, मंडला, बालाघाट, हरदा, देवास, नीमच, आगर मालवा, रतलाम, सीहोर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- गणपति घाट पर फिर भीषण हादसा, ट्राले और कंटेनर की टक्कर के बाद लगी आग, 3 कि.मी लंबा जाम लगा
यहां भी हल्की बारिश की संभावना
इसके अलावा ग्वालियर, भिंड, टीकमगढ़, दतिया, छतरपुर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, सतना, सागर, मैहर, रीवा, उमरिया, दमोह और कटनी में बिजली के साथ हल्की आंधी के आसार है। वहीं भोपाल, इंदौर, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, सिवनी, बांधवगढ़, राजगढ़, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर, बैतूल, धार, झाबुआ और अलीराजपुर में हल्की बारिश हो सकती है।
छिदंवाडा जिले में अभी तक 1102.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज..
जिले की औसत वर्षा 1059 मि.मी. है तथा जिले में अभी तक 1102.2 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 946.8 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 09 सितंबर को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 0.9 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 09 सितंबर को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान तहसील अमरवाड़ा में 01, बिछुआ में 09 और उमरेठ में 3.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिन्दवाड़ा में 805.7, मोहखेड़ में 1376, तामिया में 1358, अमरवाड़ा में 1307.2, चौरई में 974.2, हर्रई में 1045, बिछुआ में 1131, परासिया में 1031.2, जुन्नारदेव में 1091.2, चांद में 1219.8 और उमरेठ में 794.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत मोबाइल-89891153284