माइनिंग अधिकारी ने दिन दहाड़े रेत चोरी करते हुए भूराभगत में पकड़े 3 ट्रेक्टर
छिंदवाड़ा जिले के तामिया में लगी सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर कार्यवाही करने पहुंची माइनिंग अधिकारी ने दिनदहाड़े रेत चोरी करते हुए भूरा भगत की नदी से तीन ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है जिन्हें तामिया थाना परिसर में खड़ा किया गया है । उक्त कार्रवाई में एक बार फिर रेत माफियाओं पर हड़कंप मच गया है। आप को बता दे कि तामिया सहित भूराभगत, कुआंबदला, चावलपानी सहित आसपास के क्षेत्रों में व्यापक रूप से रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। बीते समय माइनिंग अधिकारी पर भी रेत माफियाओं द्वारा हमले की कोशिश की गई थी।जिससे माइनिंग अधिकारी बाल बाल बची थी।
स्नेहलता ठवरे माइनिंग अधिकारी छिंदवाड़ा