निगम कर्मचारी से मारपीट
कचरा अलग अलग करने पर युवक ने सफाई कर्मचारी को पीटा, निगम सफाई कर्मचारी संघ ने थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन…
छिदंवाडा – नगर निगम में कार्य सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।सफाई कर्मचारी. को वार्ड के ही एक युवक ने मामूली बात पर मारपीट कर उसे धायल कर दिया ।मारपीट में सफाई कर्मचारी को सर एंव गलें में चोट आई है। वही शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर लिया है। जानकारी में कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि सफाई कर्मचारी पवन (सल्लू)पिता दिलीप थनेसर रोज की तरह आज सुबह वार्ड नं 32 में आपने नियमित कार्य पर निकला था। इस दौरान उसने सिंधी मोहल्ला अंचल धाम निवासी विराट पिता विशिल भारद्वाज से गीला कचरा एंव सुखा कचरा अलग आलग डालने को कहा ,ऐसे में विराट द्वारा उससें विवाद शुरू कर दिया गया।साथ ही जाति सूचक शब्दों के साथ गाली -गलौच कर करते हुऐ कफ नकेल वस्तु से सर में हमला कर दिया। जिससे उसके सर से खून बहने लगा।जबकि विराट भराद्वाज द्वारा जाति सूचक शब्दों के साथ गाली -गलौज करते हुए कपडे आदि फाड दिया। इस धटना के बाद अखिल भारतीय मजदूर कर्मचारी शाखा छिंदंवाडा ने कोतवाली थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौपकर निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारी पर कियें गयें जानलेवा हमलें की कोशिश कियें जानें पर एस.टी.एस.सी अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज करते उचित कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एस.टी.एस.सी व मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ज्ञापन में बडी संख्या में अखिल भारतीय मजदूर संध के अध्यक्ष एंव सफाई कर्मचारी मौजूद थे।