Home CITY NEWS आधार केंद्रों पर खुली लूट, रुपए फिक्स करके किए जा रहे नाम...

आधार केंद्रों पर खुली लूट, रुपए फिक्स करके किए जा रहे नाम परिवर्तन..।

आधार केंद्रों पर खुली लूट, रुपए फिक्स करके किए जा रहे नाम परिवर्तन

छिंदंवाडा /आज के समय में आधार कार्ड के बिना कोई काम नहीं होता है, इसकी अनिवार्यता के चलते आधार सेंटरो पर बायोमेट्रिक अपडेट डेमोग्राफि क नया आधार को लेकर भीड़ लगी रहती है, जहां अपडेट के नाम पर संचालकों द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली की जा रही है। रुपए लेने की रसीद तक नहीं दे रहे है। यही हाल चौरई तहसील परिसर में स्थित आधार केंद्रों पर हो रहा है। जबकि यह तहसील एंव एसडीएम मुख्यालय पर संचालित हो रहे है। अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है। जिसको लेकर आमजन लुट रहे है।
जिला के साथ विकासखंड स्तर पर आधार केंद्र संचालित किए जा रहे है। इस केंद्रों पर आधार कार्ड का अपडेट, जन्म तिथि, नाम, जाति के साथ अन्य प्रकार की गलतियों को सुधारा जा रहा है। जिसके नाम पर जिम्मेदारों द्वारा आमजनों से रुपए वसूले जा रहे है।

आधार कार्ड के नाम पर चल रही खुलेआम लूट

जिले के चौरई तहसील परिसर में स्थित आधार कार्ड सेंटर के संचालक द्वारा प्रतिदिन हितग्राहियों के नवीन आधारकार्ड बनाने एवं अपडेट करने के लिये 100-200 रुपये लिये जा रहे हैं। जबकि अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार का कार्यालय है। उसके बाद भी आधार कार्ड केंद्र संचालक खुलेआम लूट मचा रखी है। आधार कार्ड अपडेट और नवीन कार्ड बनाने के लिए पहुंचते हैं। यहां हर रोज 50 से 100 हितग्राही आधार कार्ड बनवाने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में हर व्यक्तियों से आधार कार्ड बनवाने के लिए नाम पर वसूली हो रही है, जबकि शासन के नियम अनुसार नया आधार बनवाना नि:शुल्क है और सुधार के लिए सिर्फ 50 रुपये ही चार्ज लेने का नियम है।सूत्रों की जानकारी के अनुसार आधार सेंटर संचालक द्वारा खुलेआम हितग्राहियों को लूटा जा रहा है। आधार सेंटर संचालक की जिले स्तर में बैठे अधिकारियों से अच्छी साठगांठ के चलते किसी भी प्रकार कार्रवाई नहीं की जा रही है। आधार कार्ड अधिकारी अन्य सेंटर की आइडी लाकर पूरा फायदा आधार कार्ड सेंटर के संचालक को हो रहा है । कुछ दिनों पूर्व इस वेंडर के खिलाफ अधिक राशि वसूली के खिलाफ शिकायत हुई थी , मगर भी जिले बैठे आधार कार्ड अधिकारी ने इस सेंटर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे आधार कार्ड सेंटर के संचालक हौसले बुलंद है।

आधार कार्ड केंद्र संचालक कर रहा लोगों से अभ्रदता..!

जिलें में इन दिनों सरकार की नई नई योजना आम लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रही है। ऐसा ही नजारा देखने को मिला चौरई तहसील कार्यालय में संचालित हो रहे आधार कार्ड सेंटर में जहां पर आधार कार्ड सेंटर संचालन के द्वारा लोगों के साथ अभ्रदता के साथ साथ मनमाने रुपयों की अवैध बसूली कर रहा है। लेकिन इन पर नियंत्रण करने वाला कोई नहीं है। आश्चर्य तो इस बात का है कि यंहा तहसील कार्यालय एंव एसडीएम कार्यालय होने के बाद भी ऐसे आधार कार्ड केंद्र संचालक पर कार्रवाई न होना कई सवाल खड़े कर रहे हैं जिसके कारण आज आम लोग परेशान हो रहे है।

आखिर कब तक आधार कार्ड के नाम पर करते रहेगे खुली लूट

रिपोर्ट- ठा.रामकुमार राजपूत

मोबाइल-8989115284