सांवरी वनपरिक्षेञ में सागौन की तस्करी…
छिदंवाडा– जिलें के सांवरी वनपरिक्षेञ में अवैध सागौन की तस्करी करते हुए सांवरी चौकी प्रभारी द्वारा चौपहिया वाहन सागौन से भरा हुआ पिकअप वाहन को पकडा।आए दिनों देखने में आ रहा है कि सांवरी वनपरिक्षेञ में वनमाफिया द्वारा अवैध सागौन की कटाई इन दिनों जोरों पर कर रहे है।
और परिवहन भी हो रहा है लेकिन वनविभाग के कर्मचारियों नदारद देख रहे है।और इसके बाद भी वनविभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है।वनविभाग अमले की अनदेखी का ऐसा ही मामला कुछ दिनों पहलें सामने आया था।जंहा चौपहिया वाहन में सागौन का अवैध परिवहन में सागौन का अवैध परिवहन किया जा रहा था। अभी सांवरी चौकी प्रभारी और टीम ने रात्रि में भ्रमण के दौरान एक पिकअप वाहन को रोकने की कोशिश की पुलिस प्रशासन को देखकर पिकअप वाहन चालक भागने लगा था पुलिस चौकी सांवरी में लाया गया जिसमें 11 नग सागौन की सिल्ली की लंबाई 6 फिट और चौडाई 1 से 11/2 फिट तक है सांवरी पुलिस द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई लकडिय़ों के अवैध परिवहन में जुंडा होने के कारण इस मामलों को सांवरी वनविभाग को सौप दिया गया है।जिसकी अभी जाँच चल रही है वनविभाग को कुछ खबर ही नहीं पुलिस की गश्त में वाहन पकडा़या है।लेकिन इस बीच में वनविभाग अमले पर सवाल उठता है की आखिर बेखौफ होकर लकडियां का परिवहन करने से भी कतरा नहीं रहे है ये धटना एक दिन की नहीं है।जंहा पेंडो की कटाई से लेकर परिवहन तक में गैग जुटी है।लेकिन इसकी जानकारी वन विभाग अमले को पता ही नहीं है।
रिपोर्ट- ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284