Home CITY NEWS सरकारी अनाज की हेराफेरी कर दुकान संचालक ने खा गया गरीबों का...

सरकारी अनाज की हेराफेरी कर दुकान संचालक ने खा गया गरीबों का अनाज ..

सरकारी अनाज की हेराफेरी
कर दुकान संचालक ने खा गया गरीबों का अनाज ..

खुलेआम राशन दुकान से बेचा रहा सरकारी अनाज …

छिंदंवाडा– मध्यप्रदेश के छिंदंवाडा जिलें के परासिया विकासखंड की कारीडोंगरी दुकान संचालक ने सरकारी अनाज में हेराफेरी कर गरीबों का अनाज खा गया। गरीबों के अनाज पर डाका डाल दिया । दुकान संचालक द्वारा गरीबों का अनाज एक व्यापारी को बेचने का वीडियो वायरल हो रहा है। जंहा दुकान संचालक द्वारा गरीब के राशन पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है। जिलें में सरकारी राशन की दुकानों में गरीब परिवारों को दिए जानें वालें अनाज की बडें पैमाने पर कालाबाजारी चल रही है।राशन दुकान संचालक द्वारा गरीबों के राशन पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है। ताजा मामला परासिया विकासखंड के कारीडोंगरी से समाने आया है। यंहा सरकारी राशन को खुलेआम बेचा जा रहा है।जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।दरअसल वायरल वीडियो में देखा जा रहा है। की बकायदा राशन दुकान के समाने एक मिनी ट्रक खडा कर राशन दुकान कारीडोंगरी से लोड किया जा रहा है।बताया जा रहा है यह कालाबाजारी में राशन दुकान संचालन की परमिशन से की जा रही है सरकारी राशन को बेचना कानून अपराध है।लेकिन उक्त राशन दुकान संचालक द्वारा अधिकारियों एंव समिति प्रबंधन से सांठगांठ इस कारोबार के बर्षों से खुलेआम किया जा रहा है

व्यापारियों के बेच रहे सरकारी राशन..।

चर्चा है कि परासिया विकासखंड के कारीडोंगरी शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान से निकलने वाले अनाज को राशन दुकान संचालक द्वारा छिंदंवाडा के अनाज व्यापारी को बेचा जाता है।सूत्रों की मानें तो गरीबों के राशन को दुकान संचालन द्वारा हर महिनें 5 बार बेचा जाता है। इससे अदांजा लगया जा सकता है । कि दुकान संचालक एंव समिति प्रबंधन ने अब तक लाखों रुपयें कमा लिया है।

खाध आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा खेल

जिलें में इन दिनों सरकारी दुकानों में मिलने वालें अनाजों में हेराफेरी कर लाखों रुपये कमा रहे है सेल्समेन और सरकारी दुकान संचालक इस काम में बकायदा खाध आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ रहती है ।सेल्समेन के द्वारा बकायदा हर महिनें ब्लॉक खाध आपूर्ति अधिकारी को सेवा शुल्क दिया जाता है ।जिसकें कारण सरकारी राशन दुकान संचालन खुलेआम सरकारी राशन के बेच देते है लेकिन बोलने वाला कोई नहीं होता है ।जिलें में ऐसे कई मामलों आ गयें है ।लेकिन ऐसे भ्रष्टाचार करने वाले पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। और जिलें में.बैठे अधिकारियों का इन्हें खुला संरक्षण मिलता है । अब देखना है कि कारीडोंगरी दुकान संचालक पर क्या कार्यवाही होती है !


दुकान संचालक का क्या कहना है…

जब इस संबंध में दुकान संचालक से बात कि गई तो उन्होंने ने बताया कि ये माल किसान का था।जो राशन दुकान में रखा था । उन्होंने किसी व्यापारी को बेचा है।लेकिन सवाल यें है कि किसान का माल सरकारी राशन दुकान में आया कहा से है। और सरकारी दुकान संचालक ने किसी किसान का माल क्यों रखा था ।ये बडा सवाल है .!

आशीष नीखरा

दुकान संचालक कारीडोंगरी

गरीबी का राशन पर डांका ..

रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत

मोबाइल-8989115284