Home CRIME हत्याकांड: कुण्‍डीपुरा पुलिस ने किया हत्या कांड का खुलासा ….

हत्याकांड: कुण्‍डीपुरा पुलिस ने किया हत्या कांड का खुलासा ….

हत्याकांड: कुण्‍डीपुरा पुलिस ने किया हत्या कांड का खुलासा ….

पति पत्नी ने मिलकर विशाल को उतरा था मौत के धाट..

By Admin –
18 August 2024
पंचायत दिशा समाचार

छिदंवाडा – जिलें के कुण्‍डीपुरा थाना क्षेत्र में हुई हत्याकांड का आज पुलिस ने खुलासा किया है। पूरी धटना कुंडीपुरा थाना क्षेत्र की थी। जहां कुछ दिन पहले एक युवक पर रात्रि में कुछ अज्ञात लोगों ने लोहे की राड एंव चाकू से पेट एंव छाती में चाकू मारकर हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामलों में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विशाल पिता स्व. महेश यादव 32 वर्ष निवासी जुन्‍नारदेव से दिनांक 12 अगस्त को थाना कुण्‍डीपुरा में रिपोर्ट दर्ज की गई थी कि दिनांक 10 अगस्त के दौरान रात्रि अपनी मोटर साइकल से रेंक पाइंट होते हुए ग्राम बोरिया अपनी बहिन के घर जा रहा था, अभी रास्‍ते में चार फाटक ब्रिज के नीचे दो अज्ञात व्‍यक्ति जिसमें एक महिला व एक पुरूष मिले जो कहने लगे हमको भी आगे तक रख लो तब उनको भी मोटर साइकल में बैठालकर सोनपुर छापाखापा मोहल्‍ला लेकर गया जंहा दोनों ने मेरे ऊपर धारदार वस्तु से मेरे पेट एंव छाती में मारें जिससें में वहीं बेहोश हो गया , कुछ समय बाद मुझे होश आया तो में अस्‍पताल छिदंवाडा में था। लेकिन ईलाज के दौरान दिनांक 12 अगस्त को विशाल पिता स्व महेश यादव 32 वर्ष निवासी मा‍र्केट जुन्‍नारदेव की मृत्‍यु हो गई। रिपोर्ट पर थाना कुण्‍डीपुरा में अपराध क्रमाक 584/24 धारा 296,118(1),3 (5) एवं बढाने धारा 109,103(1) बी.एन.एस. अज्ञात आरोपीगणों के विरूद्व पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। ‍

पुलिस ने किया सधनता से जाँच ….

कुंडीपुरा पुलिस के द्वारा वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश एवं मार्गदर्शन मिलने के बाद पुलिस द्वारा मृतक की मृत्यु के सबंध विशेष दिशा निर्देश में सघनता से जांच कर उक्त हत्याकांड का खुलासा करने हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम गठित कर थाना प्रभारी कुण्‍डीपरा मनोज बघेल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, थाना स्तर पर 04 अलग-अलग टीम गठित कर सायबर सेल की मदद से हत्या का खुलासा किया गया …

घटना क्रम :-मृतक विशाल पिता स्व महेश यादव 32 वर्ष निवासी मा‍र्केट जुन्‍नारदेव की मृत्यु होने पर मर्ग क्रमांक 113/24 धारा 194 बी एन एस एस पंजीबद्ध कर प्रकरण में धारा 103(1) बी एन एस बढाई जाकर अज्ञात आरोपियो की तलाश पतासाजी हेतु घटना स्थल के भौतिक साक्ष्य एवं सी.सी.टी.व्ही कैमरे की मदद से संदेहीगण (01) पुष्पराज उर्फ जितेन्द्र गोदरे पिता मुकेश गोदरे उम्र 22 साल निवासी छापाखाना मेहतरी मोहल्ला थाना कोतवाली (02) अंजली यादव पति पुष्पराज गोदरे उम्र 21 साल निवासी छापाखाना मेहतरी मोहल्ला थाना कोतवाली से घटना के संबंध बरीकी से पूछताछ करने पर पुष्पराज द्वारा बताया गया कि दिनांक 10 अगस्त की रात्रि में चार फाटक ब्रिज के नीचे बैठे हुए थे रात्रि करीब 12 .00 से 1.00 बजे के बीच एक व्यक्ति नीले रंग पैशन मोटर साइकिल पर चारफाटक आया और पुष्पराज उर्फ जितेन्द्र गोदरे और उसकी पत्नि को मोटर साईकिल से शारदा चौक छापाखाना मेहतरी मोहल्ला घर छोडने के लिए बोला जो दोनो पति पत्नि विशाल यादव की मोटर साइकिल में बैठकर शारदा चौक सोनपुर रोड पंहुचकर विशाल यादव द्वारा गाडी रोककर पुष्‍पुराज की पत्नि के साथ छेडछाड करने की कोशिश करने लगा पुष्पराज द्वारा मना करने पर गाली देने लगा इसी कारण गुस्से में पुष्पराज और उसकी पत्नि अंजली यादव ने मिलकर चाकू से विशाल यादव के पेट में 8 से 10 बार मारे तो विशाल यादव वही पर गिरकर बेहोश हो गया, तथा ईलाज के दौरान विशाल यादव की चाकू से आई गंभीर चोटो के कारण मृत्यु हुई । प्रकरण में दोनो आरोपीगण पुष्पराज उर्फ जितेन्द्र गोदरे एंव अंजली यादव को गिरफ्तार कर मानीनय न्यायालय पेश किया जाकर न्‍यायिक अभिरक्षा में भेजा गया…

जप्त संपत्तिः- 1. घटना में प्रयुक्त लोहे का चाकू,2. मृतक का vivo कंपनी का मोबाईल फोन ,3. आरोपी की टी शर्ट..

गिफ्तार आरोपीगण:– 01.पुष्पराज उर्फ जितेन्द्र गोदरे पिता मुकेश गोदरे उम्र 22 साल,02.अंजली यादव पति पुष्पराज गोदरे उम्र 21 साल, दोनों निवासी छापाखाना मेहतरी मोहल्ला,छिंदवाडा

आपराधिक रिकार्ड – आरोपी -पुष्पराज उर्फ जितेन्द्र गोदरे,अप. क्र. 958/2019 धारा 459,380,302, भादवि