छिदंवाडा में शिक्षा जगत शर्मसार…क्या नशे में A,B,C पढ़ाएंगे शिक्षक,
जुन्नारदेव के शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल…
कलेक्टर साहब अब आप ही इन आदिवासी बच्चों के बिषय में सोचें ..?
By admin
17 August 2024
पंचायत दिशा समाचार
छिदंवाडा (म.प्र) –मध्य प्रदेश में शासकीय स्कूल के शिक्षकों के शराब पीकर टुन्न होते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसने शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है। जिस शिक्षक के कंधे पर छात्रों के भविष्य संवारने की जिम्मेदारी हो, वही जब नशे के अंधकार में डूबा हो तो छात्रों का भविष्य क्या होगा।
यंह वीडियो छिदंवाडा जिले के जुन्नारदेव विकासखंड का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जुन्नारदेव विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कार्यवाही के लिए जनजातीय कार्यविभाग के सहायक आयुक्त छिदंवाडा को जाँच प्रतिवेदन दे दिया है।
मध्य प्रदेश के छिदंवाडा जिलें के सरकारी स्कूलों से शिक्षकों की बदहाल तस्वीर सामने आ रही है। जहां एक ओर शिक्षक में नशे में लुंगी डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दे कि विकासखंड जुन्नारदेव के ग्राम खिडकी कनेरी के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक सीताराम उईके का ग्राम की एक दुकान में शराब के नशे में डांस करते हुए बीतें दिनों वीडियो सामने आया था। वीडियो समाने आने के बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी को की गई थी। बीईओ द्वारा शिकायत ट्रायवल सहायक आयुक्त को भेज दिया गया है।इससे साफ देखा जा सकता है ।जिलें में शिक्षा को लेकर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी कितने सजग और सहज है। सरकार शिक्षा को बढा़वा देने लाख दावे करें लेकिन जमीनी हकीकत से अब भी कोसो दूर है।
प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन लापरवाह शिक्षकों की वजह से बच्चों का भविष्य अंधकार में डूबता जा रहा है। सरकारी स्कूलों में बच्चों के भविष्य का क्या होगा, यह बात इस वायरल वीडियो को देखकर ही समझा जा सकता है।
रिपोर्ट- ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8989115284