हर घर तिरंगा अभियान :
भव्य तिरंगा यात्रा में 7000 से अधिक व्यक्ति पूरे जोश और उत्साह के साथ हुए शामिल
पोला ग्राउंड से शहीद स्मारक तक निकाली गई तिरंगा यात्रा
By admin
13 August 2024
पंचायत दिशा समाचार
छिन्दवाड़ा– भारत सरकार और मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले में “हर घर तिरंगा अभियान” को पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के प्रत्येक घर में तिरंगा फहराने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री सिंह के नेतृत्व में आज भी छिंदवाड़ा शहर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें 7000 से अधिक व्यक्ति हाथ में तिरंगा लिए पूरे जोश और उत्साह से शामिल हुए। इस यात्रा ने पूरे जिले में देशभक्ति की भावना का संचार किया और लोगों को तिरंगे के महत्व और इसके सम्मान के प्रति जागरूक किया। यह यात्रा पोला ग्राउंड से प्रारंभ हुई और ईएलसी चौक, कलेक्ट्रेट, सत्कार चौराहा, इंदिरा चौराहा से होती हुई शहीद स्मारक ओलंपिक ग्राउंड के मुख्य द्वार पर समाप्त हुई। इस यात्रा में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री शेषराव यादव, नगर निगम कमिश्नर श्री सी.पी. राय, एडीएम श्री के.सी. बोपचे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, एसडीएम श्री सुधीर जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस बघेल, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग,खेल महासंघ अध्यक्ष श्री इंद्रजीत बैस, पर्वतारोही भावना डेहरिया, समाजसेवी श्री हरिश खंडेलवाल, श्री पूरन राजलानी, श्री अंकुर शुक्ला, श्री रोहित पोफली, श्री संदीप चौहान, अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, स्कूलों के विद्यार्थी और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी बड़ी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में शहर के सभी स्कूली छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया
नागरिकों से घर-घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया गया..
समापन समारोह में शहीद मेजर अमित ठेंगे के पिता श्री मधुकर राव ठेंगे को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन श्रीमती वाणी शुक्ला एवं श्री राकेश चौरसिया द्वारा किया गया, जबकि जिला खेल अधिकारी श्री रामराव नागले ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।