Home CRIME बीमा सलाहकार युवती से सामूहिक गैंगरेप के आरोप में तीन गिरफ्तार

बीमा सलाहकार युवती से सामूहिक गैंगरेप के आरोप में तीन गिरफ्तार

युवती के साथ चार लडकों ने किया सामूहिक गैंगरेप गैंगरेप ..

कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पहले किया लड़की को बेहोश

बीमा सलाहकार युवती से गैंगरेप के आरोप में तीन गिरफ्तार

By admin
12 August 2024
पंचायत दिशा समाचार

छिदंवाडा– जिलें में इन दिनों अपराध की धटना बढ़ती ही जा रही हैं कहीं लूट तो कहीं मर्डर तो कहीं गैंगरेप की घटना आम हो चुकी है ।ऐसा ही मामला आज जिला मुख्यालय के एकता परिसर, खापाभाट में बीमा कंपनी में काम करने वाली 23 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 7 अगस्त की शाम को प्रणय उर्फ भानू मिश्रा और हिमांशु गोहिया ने उसे पॉलिसी समझाने के बहाने घर बुलाया। वहां पहुंचने पर, उसे दो अन्य आरोपियों सूरज साहू और हिमांशु गोहिया ने कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद, दरवाजा बंद कर उसे बैडरूम में ले जाकर बलात्कार किया। रात एक बजे आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। घर लौटने पर पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपियों सूरज साहू, प्रणय उर्फ भानू मिश्रा और हिमांशु गोहिया को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 70 (1), 127 (2), 351(2) (गैंगरेप), (धमकी) और अन्य संबंधित धाराओं में भारतीय न्याय संहिता तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। धरम टेकड़ी चौकी ,थाना कुंडीपुरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और उन्हें जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।