अमरवाड़ा पुलिस ने 2 महिला पार्षद सहित 9 लोगों पर दर्ज की एफआईआर..
महिला पार्षदों ने कहा सीएमओ ने झूठी शिकायत दर्ज कराई..
शासकीय कार्य मे बाधा डालने और मारपीट करने का आरोप….सीएमओ की शिकायत पर हुई कार्यवाही…
By admin
11 August 2024
पंचायत दिशा समाचार
छिदंवाडा (म.प्र)- छिदंवाडा जिलें के अमरवाड़ा में बीते शनिवार को नगर पालिका द्वारा पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें वार्ड नं 6 की महिला पार्षद दीपा सूर्यवंशी और वार्ड नं 4 की महिला पार्षद संतोषी वंशकार ने उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रण नही मिलने और कार्यक्रम में न बुलाये जाने से आहत होकर जमकर हंगामा किया था,इस दौरान उन्होंने अपात्र व्यक्तियों को पट्टा दी जाने की बात भी संबंधितों के सामने रखी थी।महिला पार्षद,उनके पतियों और अन्य लोगों के द्वारा जब यह प्रदर्शन,कार्यक्रम के दौरान किया जा रहा था ।उस दौरान जिले के सांसद विवेक बंटी साहू और विधायक कमलेश प्रताप शाह भी वहां मौजूद थे जिन्होंने प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए उन्हें समझाइश और आश्वासन भी दिया था।
महिला पार्षदों ,उनके पतियों और अन्य प्रदर्शनकारियों का हंगामा…
अमरवाडा नगर पालिका की महिला पार्षदों,उनके पतियों और अन्य प्रदर्शनकारियों ने हंगामे के दौरान ही अमरवाड़ा नगर पालिका के सीएमओ रोशन सिंह बाथम के साथ गाली गलौच और अभद्रता कर दी जिसके बाद नगर पालिका के सीएमओ रोशन सिंह बाथम ने इसकी शिकायत अमरवाड़ा पुलिस को की जिसके बाद पुलिस ने मामले को जांच में लेकर 9 लोगों के खिलाफ एफएआफ़ दर्ज की है…
श्रीमती दीपा मुकेश सूर्यवंशी पार्षद नगर पालिका अमरवाड़ा
मामले में जानकारी देते हुए अमरवाड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्गा वंशकार,मुकेश सूर्यवंशी,संतोषी वंशकार,दीपा सूर्यवंशी,सागर वंशकार,अमन वंशकार,रामजी वर्मा,दीपक चौधरी और लकी चौरसिया के द्वारा अमरवाड़ा नगर पालिका के सीएमओ रोशन सिंह बाथम के साथ चप्पलों से मारपीट एवं शासकीय कार्य मे बाधा डाली गई थी। जिसके बाद सीएमओ की शिकायत पर इन सभी के विरुध्द शासकीय कार्य मे बाधा डालने और मारपीट करने संबंधी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
अमरवाडा टी.आई राजेंद्र धुर्वे बाईट
महिला पार्षदों ने नगर पालिका अध्यक्ष पति नितिन तिवारी एवं सीएमओ रोशन सिंह बाथम पर लगाए आरोप….
वही एफआईआर दर्ज होने के बाद अमरवाडा नगर पालिका की दोनों ही महिला पार्षदों से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की अभद्रता या मारपीट नहीं की गई है बल्कि शासकीय कार्यक्रम में हमें ही न बुलाकर हमारा अपमान किया गया है,इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष के पति और सीएमओ द्वारा हमें ही जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया जिसके बाद ही वहां माहौल बिगड़ा।
श्रीमती संतोषी बंशकर महिला पार्षद अमरवाड़ा
साजिश के तहत नगर पालिका अध्यक्ष के पति नितिन तिवारी के कहने पर कराई गई एफआईआर..
वहीं महिला पार्षदों एंव उनके पति ने बताया कि नगर पालिका अमरवाडा में लाडली बहन सम्मेलन एवं पट्टे वितरण का कार्यक्रम चल रहा था और हम नगर पालिका की पार्षद हैं और हमन आमंत्रण नहीं दिया गया इसी बात का हम विरोध दर्ज करने के लिए सभा स्थल गए थे वहां पर नगर पालिका अध्यक्ष के पति एवं सीएमओ हमें जाति सूचक शब्द से अपमान करने लगे इसी बात को लेकर वहां का माहौल बिगड़ गया।और हमारे द्वारा पिछले कई दिनों से नगर पालिका अध्यक्ष के पति द्वारा नगर पालिका में हस्तक्षेप कर नगर पालिका में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा था । जिसकी हमारे द्वारा आपत्ति ली जा रही थी ।और हम लोगों ने इनके मंसूबे पूरे नहीं होने दे रहे थे। जिसके कारण हमें कार्यक्रम में नहीं बुलाया और गलती नगर पालिका अध्यक्ष पति और सीएमओ की थी उसके बाद भी हम लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है जो की निराधार है।